Wednesday, December 28, 2022

जनवरी 2023 विचार मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल M.I.A.अलवर राजस्थान

 2...बचपन में कोई सी भी मूवी दूरदर्शन पर और वी सी आर में छोड़ते ही नहीं थे । थोड़े बड़े हुए तो वी सी आर सिनेमा हाॅल में प्रभावशाली टाईट्ल वाली मूवी ही देखने लगे । और बड़े हुए तो दमदार हीरो की मूवी ही देखने लगे । थोड़े और बड़े हुए तो सिर्फ सुपरहिट मूवी ही देखने लगे । अब हम समझदार हो गए थे अच्छे डाइरेक्टरी की मूवी ही सिनेमा हाॅल देखने लगे । और समझदार हुए तो अच्छे राइटर की मूवी ही देखने लगे । और अब तो इतने समझदार हो गए हैं कि रजाई में मोबाइल पर किसी भी मूवी को मात्र 15 मिनट झेल पाना बड़ा मुश्किल हो गया है । 

29.12.2022 मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 



1...Happy 2023 to all of you. (28.12.2022)

No comments:

Post a Comment