Wednesday, March 29, 2023

29.03.2023 Wednesday. मैं भारतीय हूँ खालिस्तानी नहीं ।

 पंजाब में 18.03.2023 को अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए जो आॅपरेशन पंजाब पुलिस और केन्द्रीय एजेन्सियों ने चलाया था । आज बारहवे दिन अमृतपाल ने फेसबुक पर लाईव आकर पहली विडियो जारी की । जिसमें उन्होंने देश विदेश के सभी सिक्खों से अपील की कि 13 अपेल को गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र स्थान गुरूद्वारा दमदमा साहिब अर्थात तलवन्डी साबो जिला भटिंडा ( पंजाब) में वैशाखी के सालाना मेले पर इकट्ठा होने की रिक्वेस्ट की ।

हालांकि इस मेले में मैं पिछले साल को गया था ।  शायद इस बार भी जाऊँ । अमृतपाल जी वाहेगुरु से प्रेम करते हैं शायद वाहेगुरु की इसी कॄपा के कारण अभी तक  लाखो की संख्या में पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचे हुए हैं ।

कभी-कभी मैं सोचता हूं कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने सच ही कहा था कि  "सवा लाख से  एक लड़ाऊँ तभी गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ  ।"

मैं उनकी वाहेगुरु के प्रति भक्ति से तो सहमत हूँ लेकिन खालिस्तान की मांग से कभी भी सहमत नहीं हूँ ।

मैं एक सिख होने के साथ-साथ एक सच्चा भारतवासी भी हूँ ।

मैं भारत के टुकड़े होना कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता ।

और ना ही गुरु नानक देव जी ने ऐसे कट्टर पंथ की कभी हिमायत की है ।

मैं सभी अपने सिख भाईयों से प्रार्थना करता हूँ कि जो गर्व

भारतीय होने में है वो खालिस्तानी या पाकिस्तानी होने में नहीं ।

अतः आप  खालिस्तान की बढ़ चढ कर निन्दा करें ।

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह ।

यह नारा प्रेम का है नफ़रत का नहीं ।

गुरु नानक देव जी सिर्फ सिकखो के गुरु नहीं बल्कि सभी अच्छे इन्सानो के है ।

 मेरा वाहेगुरु से लगाव अमॄतपाल से कम नहीं ।

मेरा भारत से लगाव भी सच्चे भारतीय से कम नहीं ।

भारत माता की जय ।

मेरा भारत महान ।


पर्सनल डायरी शायरी 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान ।

29.03.2023.