24 March 2024 Sunday
Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
1..Weather = It's a windy today.
2..Festival = it's Holi today.
3...Political =
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय J.N.U. University
दिल्ली में आज छात्र संघ चुनाव के नतीजों में चारों पदों
अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सचिव एवं संयुक्त सचिव पदों पर
AISA BAPSA AISF LEFT (कम्युनिस्टों) की भारी जीत हुई
और ABVP ( बीजेपी ) का हुआ सूपड़ा साफ ।
लोक सभा चुनाव =
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं
CPI (M) के किसान नेता काॅमरेड़ अमराराम को
महागठबंधन INDIA से सीकर से प्रत्याशी घोषित होने
पर बधाई हो ।
वाहेगुरु उनके संघर्षों को देखते हुए इस बार उन्हें भारी मतो
से जिताकर लोकसभा में भेजेगा ।
4.....विचार
गँवार की लहर गँवारों में ही चलती है
और पढे लिखों में कम्युनिस्टों की लहर चलती हैं ।
आज याद आता है 'दिवार' मूवी का डायलाॅग
दूसरों के पाप गिनाने से
तुम्हारे अपने पाप कम नहीं हो जायेंगे ।
और बीजेपी के पाप गिनाने से
दूसरी पार्टीयों के पाप कम नहीं हो जायेंगे ।
चाहे वो केजरीवाल हो या कोई और ?
5....Daily Routine
आज होली अवकाश होने के कारण घर की साफ-सफाई
की व तीन जोड़ी कपड़े प्रेस किये ।
और Educational U tube पर डेढ महीने के अवकाश
के बाद फिर से काम शुरु कर दिया ।
Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
Personal Diary Shayari on 24 March 2024.
I
No comments:
Post a Comment