Thursday, September 30, 2021

30.09.2021 Thursday Personal Dairy Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan

लेखक  मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

की  Personal Diary 30.09.2021 से.....


आज मैंने अपने  U Tube Channel 

"MSK English Language"  के पीछे 

Education को भी  जोड़ा ।

जिसे मैं पहले दिन से ही जोड़ना चाहता था जब 

03.06.2021 को इसे बनाया था लेकिन करीब एक महीना 

इस पर कार्य करने के बाद मैं थोड़ा व्यस्त हो गया था 

अतः करीब दो महीने तक शोशियल मीडिया पर कोई 

सक्रिय कार्य नहीं कर सका था ।

अब पूरे सितम्बर महीने से Blogger एव U Tube पर

रोज काम कर रहा हूँ ।


आप जानते हैं कि मेरे दो ब्लॉग्स व दो यू टयूब चैनल हैं ।

एक एक पर्सनल व एक एक व्यक्तिगत लेकिन सभी का 

मकसद शिक्षा अर्थात  Education  है ।

आजकल आये दिन सभी Educational Awareness

की चीजों  पर तेजी से काम कर रहा हूँ ।


आज स्कूल में बच्चों का मनोरंजन करने के लिए एक जादूगर

 ने भी खेल दिखाया जो विडियो मैंने  

'MSK English Language and Education'

 U Tube Channel पर भी  Upload की है अतः अन्य 

तीन विडियो भी अपलोड  Upload की  हैं जिनका 

काॅपी लिंक भी मै यहाँ शेयर कर रहा हूँ ।

आशा करता हूँ कि आप इन्हें देखेंगें सुनेंगे और इस 

शैक्षणिक यूटयूब चैनल 

MSK English Language And Education

को सब्सक्राइब भी  करेंगे....


राजनीतिक विचार ........

JNU चर्चित व क्रांतिकारी भीमवादी  व  CPI वामपंथी

छात्र नेता दो दिन पहले कौंगेस में शामिल हो गया और 

और पंजाब के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने 

बीजेपी नेता अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की । 

यह पक्का बीजेपी में जायेगा । 

और ड्रामेबाज क्रिकेटर बहुदलवादी दबंग नेता नवजोत सिंह 

 सिद्धु ने भी कौंग्रेस 

के उच्च पदों से एक दिन पहले ही स्तीफा दिया ...

और अब सिद्धु का कोई सिद्धांत नहीं रहा 

और ये सिद्धांत-विहिन सिद्धु भी अब जल्दी ही  

बीजेपी और कौंग्रेस की महफिल में अकेले 

पड़  जायेंगे ।


और इसी का नाम आज की राजनीति है ।


दोस्त अब दुश्मन हो गए ।

दुश्मन अब दोस्त हो गये ।


सच कहा है किसी ने.......

धोबी के कुत्ते ना घर के ना घाट के......


 U tube Links....


1....https://youtu.be/BiOExlVRWxM 

स्कूल में जादूगर की विडियो 


2...https://youtu.be/JZHVp9pOmxE

22.6.2021 को Spoken English की एक 

मेरी विडियो 


3...https://youtu.be/QcDleZSHjz4

30.09.2021 को बच्चों को किताबों पर जिल्द

 कैसे चढ़ायें सिखाने की नयी विडियो  लिंक 



4...https://youtu.be/R8rylAN9nj4

 December 2018 को  MSVM School 

के कैम्प में मेरे भाषण की विडियो का लिंक 



Thanks for reading.

Tours.....

Mukhtyar Singh Karnawal M.I.A

Alwar Rajasthan

30.09.2021 

No comments:

Post a Comment