Sunday, October 3, 2021

03.10.2021 Sunday Personal Diary Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan

 Mukhtyar Singh Karnawal M.I.A Alwar Rajasthan

Personal Diary

03.10.2021 Sunday


I went to Alwar market for shopping today.

1...Rs...500 bought a new side bag

2. .Rs..240...A new black shirt cloth from Bombay Katpees Veer Chowk Alwar.

3...Rs..Rs...450...A new Khaki pants 'siyaram'

Cloth from Bombay Katpees.

4...Rs..80..A single tiffin from Bakhtle ki Chowki.

5...Went to pay homage to late Rajedra Prasad Sharma Ji to his family who passed away on 29.04.2021.

6...Went to meet had a chat with comrade Raghunath Baweja ji.

7...Went to meet and had a chat with comrade Mohan Singh Raghava.

8..राजनीतिक विचार

आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा टैनी ने अपनी तीन गाड़ियों के साथ विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया जिसमें कई किसान घायल हो गए अतः 4 किसानों की मौत हो गई जिसमें लवप्रीत सिंह 20 वर्षीय दलजीत सिंह 35 वर्षीय नछत्तर सिंह 60 वर्षीय एवं गुरविंदर सिंह 19 वर्षीय इन चारों किसानों की मौत हो गई अतः 12 से 15 किसान हॉस्पिटल में भर्ती हैं दोस्तों किसानों पर हुए इस नरसंहार की मैं निंदा करता हूं अतः मैं यह मांग करता हूं कि आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ हत्या अर्थात 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए वह उनके पिता अजय मिश्र टैनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए अतः सुप्रीम कोर्ट के किसी सिटिंग जस्टिस के द्वारा इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ऐसा लगता है कि किसानों के आंदोलन को इस तरह से दबाकर बीजेपी अर्थात मोदी और योगी और खट्टर सरकार अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है किसी ने सच कहा है विनाश काले विपरीत बुद्धि ।

 शुक्रिया

मुखत्यार  सिंह  करनावल  अलवर  राजस्थान 

03.10.2021 Personal Diary.

No comments:

Post a Comment