Tuesday, May 3, 2022

मेरा साहित्य

 पंजाबी  साहित्य 

1...हीर 

= वारे शाह कवि के द्वारा हीर राँझा की लव स्टोरी पर लिखी गई थी ।

घर पर किताब है जो सन 2009 में भटिण्डा से पंजाबी भाषा में खरीदी थी और अक्सर पढ़ता रहता हूँ । 

2...बुल्ले शाह  

= सूफी संत बाबा बुल्ले शाह के द्वारा ऊर्दू और पंजाबी की मिली जुली जुबान में लिखी हुई परमात्मा अर्थात खुदा से मिलने की तड़फ में कविताओं का संग्रह ।

सन 2013 में रामगढ़ अलवर के राधा स्वामी सत्संग के डेरे में बुक स्टोर्स से हिन्दी भाषा में खरीदी जिसे मैं पढ़ चुका हूँ ।

3...जिन्दगी बिलास  

= साधु दया सिंह आरिफ के द्वारा मनुष्य के सौ सालों के जीवन को बिना खुदा की बंदगी किये यूँ ही ऐशो आराम में सौ सालों का जीवन बर्बाद करने पर करीब 1940 में लिखी काव्य रूप में एक प्रसिद्ध पंजाबी जुबान की किताब ।

वैसे तो मेंरे पिताजी 1991 में पंजाब से लाये थे और इससे मै रू बरू भी था लेकिन 30.04.2022 को मैंने इसे फिर से नानकमत्ता उतराखण्ड के गुरु द्वारे के अमावस (मस्सयाँ ) मेले से पंजाबी भाषा में 100 रूपये में खरीदी व जिसे बड़ी रूचि से पढ़ रहा हूँ ।


No comments:

Post a Comment