Tuesday, April 4, 2023

04.04.2023 वो गद्दार हो के भी वफादार हैं । हम वफादार हो के भी गद्दार हैं ।।

 पर्सनल डायरी शायरी  04.04.2023

मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान 


वो वफादार हो के भी गद्दार हैं ।

हम गद्दार हो के भी वफादार हैं ।।


कुछ लोग चापलूसी करके अपने मालिक की नजरों में वफादार 

बने रहते हैं और कुछ लोग अपने मालिक की नजरों में धूल झोंक कर भी वफादार बने रहते हैं । कुछ लोग गुलामी को सह कर और मजबूरन अपनी जुबान बंद कर के भी वफादार बने रहते हैं ।

कुछ लोग मालिक की कमियों और कड़वी सच्चाइयों को उनके सामने खुले आम कह के विरोध करते हुए गद्दार का टैग लगवा

कर भी अपना काम ईमानदारी से करते हुए अपनी काबिलियत के दम पर गद्दारों का चोला पहने हुए भी वफादार होते हैं । 


No comments:

Post a Comment