Monday, September 25, 2023

अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो जीवन में कभी पूर्ण मनुष्य ना बन पाता......

25 सितम्बर 2023

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो 

जीवन में कभी पूर्ण मनुष्य ना बन पाता


दोस्तों 

मै 12 जुलाई  2023 रात से एक 

सामान्य तम्बु में रह रहा हूँ ।

अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो 

जीवन में कभी पूर्ण मनुष्य ना बन पाता 

और तम्बु में रहने वाले करोड़ो लोगों के 

दर्द को महसूस ना कर पाता ।


शायद मेरे जीवन में यही एक तजुर्बा बचा था ।

सावन की बरसात और भादों की तेज गर्मी 

मैंने महसूस की है ।

बार बार कुत्ते और पिल्लों का अदर गढ्ढे कर जाना ।

पानी को वजन से ढक के रखना ।

रेतीली जमीन पर खाना बनाना ।

बरतनों व खाने को कुत्तों और पिल्लों से ढक कर रखना ।

कहीं जाने से पहले प्रत्येक चीज को को तम्बु के अंदर छुपा

के रखना और कीमती चीजों को पडोसियों के घर 

रख कर जाना ।

शाम को तम्बु में आते ही पडोसियों के घर से कीमती चीजे 

उठा कर  लाना ।

तेज हवा में तम्बु का यूँ  उड जाना ।

लोगों का मेरे ऊपर हँसना ।

धर्म के नाम पर लाखों का दान करने वाले बड़े बड़े 

दानियो और राजनेताओं का सुबह शाम रोज मेरे 

तम्बु व गरीबी को देख कर नजरें फेर कर निकलना ।

बड़े बड़े धर्म के दानियो और राजनेताओं का 

रोज पास में सटे हुए सैय्यद बाबा की मजार पर प्रशाद चढ़ना 

व और अधिक अमीर बनने की मुराद माँगना ।

मेरे रिशतेदारों का रोज कहीं ना कहीं

हजारों का लेन देन करना ।

और मेरे हमदर्दो का नित्त कोई नया कारोबार शुरू करना ।

अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो 

जीवन में कभी भी करोडों तम्बु में रहने वाले 

लोगों का दर्द ना महसूस कर पाता ।

और मैं कभी भी एक पूर्ण मनुष्य ना बन पाता.....

अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो......

जारी है.......



No comments:

Post a Comment