Saturday, November 25, 2023

25 नवम्बर 2023 रामगढ विधानसभा ,अलवर (राजस्थान) में हुआ 77.41% मतदान

पर्सनल डायरी शायरी 25 नवम्बर 2023

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल रामगढ़ विधानसभा चुनाव 

अलवर राजस्थान ।



1...आज 25 नवम्बर 2023 को राजस्थान में 199 सीटों 

विधानसभा के चुनाव हुए ।  श्री ग॓गानगर जिले में करणपुर सीट 

मे कौग्रस प्रत्याशी की मॄत्यु हो जाने के कारण चुनाव टाल दिये 

गये और कुछ महीनों बाद होंगे ।

पूरे राजस्थान में कुल 74 % वोटिंग हुई ।

2...रामगढ़ (अलवर) विधानसभा में नयी लिस्ट के अनुसार 

कुल मतदाता 270651 है । 

जिसमें रामगढ़ (अलवर) से 77.41 % मतदान हुआ ।

3...पूरे अलवर जिले में 74.91% मतदान हुआ  ।  

पूरे अलवर जिले में कुल 113 प्रत्याशी मैदान में है ।

4...तिजारा विधानसभा में रिकार्ड तोड़ 85.15% मतदान हुआ ।

तिजारा में बीजेपी के अलवर जिले के वर्तमान सांसद

बालकनाथ यादव व बसपा के उम्मीदवार इमरान खाँन

जिन्होंने बसपा की टिकट लौटाकर काँग्रेस पार्टी की 

टिकट पर चुनाव लडा दोनों के बीच काँटे की टक्कर 

नजर आयी ।


5...रामगढ़ विधानसभा में  6 नवम्बर 2023 को नामांकन 

का अंतिम दिन था । कुल प्रत्याशी 16 थे ।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के ज्ञान देव आहूजा के 

भतीजे जय आहूजा को टिकट मिला ।

काँग्रेस पार्टी में जुबैर खाँन को टिकट मिला 

बीजेपी के बागी पूर्व प्रत्याशी सुखवंत सिंह को बीजेपी का 

टिकट ना मिलने के कारण उसने भीम आर्मी व 

चन्द्रशेखर रावण की नवनिर्मित "आजाद समाज पार्टी" से

 टिकट व केतली चुनाव  चिन्ह प्राप्त किया ।

6...आम आदमी पार्टी ने गाँव खेड़ी निवासी विशवेन्दर सिंह

 चौधरी जाट को टिकट दिया ।

7...बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रिन्सिपल दिवान चन्द  को

टिकट दिया ।

8...एम आई ए क्षेत्र के गाँव साँखला में निर्दलीय प्रत्याशी 

राय सिक्ख भाई मुखत्यार सिंह ने भी जोर शोर से चुनाव 

प्रचार किया जिसका चुनाव चिह्न कैंची था ।


लेकिन काफी जनता का यही कहना है कि इस बार मुकाबला 

जुबेर खाँन बनाम सुखवंत सिंह के बीच है और आहूजा

 तीसरे नंबर पर हैं ।

चुनाव का परिणाम 03 दिसम्बर 2023 को आयेगा ।


मैने शाम 4:30 पर ढाढोली पोलिंग बूथ पर जाकर वोटर

 लिस्ट के क्रमांक नम्बर 179 पर से संतुष्टीपूर्वक मतदान

 किया ।

9...अलवर ग्रामीण में कांग्रेस के टीकाराम जूली और भाजपा 

के जयराम जाटव के बीच काँटे की टक्कर नजर आयी ।

अलवर ग्रामीण सीट पर 74.84% मतदान हुआ ।


10...अलवर शहर सीट पर सबसे कम 65.68% मतदान 

हुआ ।


मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 



No comments:

Post a Comment