शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
कहते थे दूर ना रहना कभी ।
कहते हैं पास ना आना अभी ।।
{08.05.2021}
कहते थे दूर ना रहना मुखत्यार ।
कहते हैं पास ना आना मुखत्यार ।।
{08.05.2021}
पिछला लाॅकडाऊन
दूरदर्शन पर
रामायण महाभारत
देखते-देखते कट गया ।
और यह ब्लॉग पर
शायरी लिखते-लिखते
कट जायेगा ।
{08.05.2021} Be optimistic
लाॅकडाऊन ने मालिक , धन्दा बंद कर दिया ।
वर्ना हम भी आदमी थे नोट छापने वाले ।।
{09.05.2021}
लाॅकडाऊन में मुखत्यार
धन्धे तो सारे वही हो रहे हैं
जो पहले होते थे.......
फर्क सिर्फ इतना है कि
पहले आगे से होते थे
अब पीछे से हो रहे हैं........11.05.2021
लाॅकडाऊन में मुखत्यार शटर
सभी दुकानों वाले
नीचे कर के बैठे रहते हैं.......
जैसे ही कोई आता है ग्राहक
शटर उठा के जल्दी से दे देते हैं........11.05.2021
कंजरी सदाईये
ते थोक्क ना सटाईये ।
पंजाबी लोक कहावत..........04.07.2021
No comments:
Post a Comment