Saturday, May 8, 2021

लाॅकडाऊन पर शायरी

शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान

कहते थे दूर ना रहना कभी ।
कहते हैं पास ना आना अभी ।।
{08.05.2021}

कहते थे दूर ना रहना मुखत्यार ।
कहते हैं पास ना आना मुखत्यार ।।
{08.05.2021}

 
पिछला लाॅकडाऊन 
दूरदर्शन पर 
रामायण महाभारत 
देखते-देखते कट गया ।
और यह ब्लॉग पर 
शायरी लिखते-लिखते
कट जायेगा ।
{08.05.2021} Be optimistic 

लाॅकडाऊन ने मालिक , धन्दा बंद कर दिया ।
वर्ना हम भी आदमी थे नोट छापने वाले ।। 
{09.05.2021}

लाॅकडाऊन में मुखत्यार 
धन्धे तो सारे वही हो रहे हैं 
जो पहले होते थे....... 
फर्क सिर्फ इतना है कि 
पहले आगे से होते थे 
अब पीछे से हो रहे हैं........11.05.2021

लाॅकडाऊन में मुखत्यार शटर 
सभी दुकानों वाले 
नीचे कर के बैठे रहते हैं.......
जैसे ही कोई आता है ग्राहक 
शटर उठा के जल्दी से दे देते हैं........11.05.2021

कंजरी सदाईये 
ते थोक्क ना सटाईये । 
पंजाबी  लोक कहावत..........04.07.2021 

















No comments:

Post a Comment