शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
मेरा वश चले तो
तुम्हें मैं आजाद करवा लूँ
इन गद्दारों की गिरफ्त से
लेकिन डरता हूँ कि
इन गद्दारों का खाते खाते
कहीं तुम्हारे ख्यालात भी तो
इन गद्दारों जैसे नहीं हो गये.........24.05.2021
कातिल को माफ कर दूँ
मैं वो फरिश्ता नहीं
इस जन्म तेरा मेरा
कोई रिश्ता नहीं
क्या हुआ जो आँसू नहीं दिखते
क्योंकि मुर्दा कभी रोता नहीं
06.05.2021
https://youtu.be/T8d_OSg2jmg
No comments:
Post a Comment