Friday, May 14, 2021

जितेन्द्र सर के लिए

आज मुझे जितेंद्र सर ने समझाया कि किस तरह से आपको टाइपिंग करनी है ताकि अब मुझे कोई भी समस्या नहीं हो
 उन्होंने मुझे समझाया की आप बोल कर भी टाइप कर सकते हैं और यह अब मेरे लिए बहुत लाभदायक होगा क्योंकि उंगलियों से एंड्रॉयड फोन पर टाइपिंग करने में बड़ी समस्या आ रही थी लेकिन आज जितेंद्र सर ने मेरी समस्या का समाधान कर दिया थैंक यू वेरी मच जितेंद्र सर जी आज 14 मई सन 2021 को आपने मेरी समस्या का समाधान कर दिया  मैं जो यह यह पोस्ट लिख रहा हूं इसे भी बोल कर लिख रहा हूं जिससे कि मेरी प्रैक्टिस हो रही है और अब बाकी के सारी सर लेखनी बोलकर ही लिखूंगा आने वाले आर्टिकल्स और शायरी सॉरी बोलकर ही लिखूंगा रिहर्सल कामयाब हुई थैंक यू सो मच जितेंद्र सर यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे जरूर पढ़ना
आपका दोस्त मुख्तियार सिंह करनावल अलवर राजस्थान

2 comments: