Sunday, October 10, 2021

10.10.2021 डायरी शायरी और मेरे विचार

 लेखक मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


धर्म के मामले में धोबी के कुत्ते घर के ना घाट के 

1...मैं हैरान हूँ कि सिक्ख धर्म के लोग नवरात्रे क्यों कर रहे हैं जबकि गुरु नानक देव जी नें सभी धर्मो के ऐसे आडम्बरों से दूर हटके सिक्ख धर्म बनाया था ।

गुरद्वारे एवं गुरु ग्रन्थ साहिब में नवरात्रो का कोई स्थान नहीं है ।

लेकिन हाँ हिन्दू धर्म में जिनका जन्म हुआ है उन्हें तो इसे जरूर मानना भी चाहिए क्योंकि यह उनका धर्म है लेकिन जब कोई गुरु का सिक्ख गुरद्वारे भी जाता है और श्राद्ध व नवरात्रे भी करता है 

तो मुझे यकीनन हैरानी होती हैकि वह श्राद्ध और नवरात्रे मना के गुरु नानक देव जी की बतायी हुई शिक्षाओ का विरोध कर रहा है।


 

1 comment: