Friday, April 14, 2023

14..04.2023 चापलूस बनाम मेहनती

 पर्सनल डायरी शायरी 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


चापलूसो और मेहनत करने वालों में स॓घर्ष हमेशा ही रहा है

लेकिन राज हमेशा चापलूसो ने ही किया है ।

मेहनती तो हमेशा अपने काम में लगे रहते हैं 

लेकिन बाॅस के साथ ठण्डा पीने के मौके सिर्फ 

चापलूसो को ही मिले हैं ।

चमचो चापलूसो को  A.C. की हवा 

और ईमानदारी से मेहनत करने वालों को 

सिर्फ धक्के ही धक्के मिले हैं.......

No comments:

Post a Comment