पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
दिनाँक 17 सितम्बर रविवार 2023
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है ।
पर्सनल डायरी------
आज रविवार होने के कारण लेट उठा क्योंकि पिछली रात 1:00 बजे तक शोशियल मीडिया फेसबुक व बलाॅगर पर डायरी लिखने में व्यस्त रहा ।
सुबह खम्बे पर चढ़ कर बिजली की तार सही की ।
जिन्दगी के संघर्ष में सारे पापड़ बेल लिए बस एक खम्बे पर चढ़ने वाला पापड़ बचा था जिसे आज बेल लिया ।
दोपहर को स्वयं ने खाना बनाया ।
रात 09 : 00 बजे फेसबुक पेज पर लाईव चर्चा की ।
चर्चा का विषय---पैसा , रिश्ते नाते और परमात्मा इन तीनों में आपका साथ कौन देता है ?
आज 17.09.2023 को विक्रमी सम्वत 2080 व नानकशाही सम्वत 555 के अस्सु (अश्विनी) महीने की सभी दोस्तों को हार्दिक शुभकामनायें व बधाईयाँ हों ।
आज शेविंग भी की ।
आजकल शोशियल मीडिया , घर का काम , स्कूल और अखिल भारतीय किसान सभा जिला अलवर राजस्थान में सदस्यता करने के काम के कारण बड़ा व्यस्त अर्थात Hectic Schedule चल रहा है ।
मन में एक दार्शनिक की तरह लाखों विचार उठते रहते हैं ।
भै चाहता हूँ कि मुझे जमाना पढें ।
शायरी विचार
जब बाहर वाले मारते हैं तो घरवाले बचाते हैं ।
जब घरवाले मारते हैं तो बाहर वाले बचाते हैं ।
जब सब मारते हैं तो फिर सिर्फ वाहेगुरु (ईश्वर) ही बचाता है ।
इसलिए अब मैंने दुनिया के साथ सिर्फ मतलब के रिश्ते ही रखने शुरु कर दिये हैं ।
ऐसे मुश्किल समय में महेन्द्र सिंह खालसा , मित्र लोकेश शर्मा , मित्र धर्मपाल चौधरी और जीजा भगवान सिंह का आर्थिक व दिली सहारा मिलता रहता है ।
सच्चे मन से तो बस अब उस बचाने वाले वाहेगुरु से ही रिश्ता है ।
आपका अपना
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
दिनाँक 17 सितम्बर 2023.
No comments:
Post a Comment