Sunday, September 17, 2023

17 सितम्बर 2023 पर्सनल डायरी शायरी मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान

 

पर्सनल डायरी शायरी 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान

दिनाँक 17 सितम्बर रविवार 2023 

मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है ।


पर्सनल डायरी------

आज रविवार होने के कारण लेट उठा क्योंकि पिछली रात 1:00 बजे तक शोशियल मीडिया फेसबुक व बलाॅगर पर डायरी लिखने में व्यस्त रहा ।

सुबह खम्बे पर चढ़ कर बिजली की तार सही की ।

जिन्दगी के संघर्ष में सारे पापड़ बेल लिए बस एक खम्बे पर चढ़ने वाला पापड़ बचा था जिसे आज बेल लिया ।

दोपहर को स्वयं ने खाना बनाया । 

रात 09 : 00 बजे फेसबुक पेज पर लाईव चर्चा की ।

चर्चा का विषय---पैसा  , रिश्ते नाते और परमात्मा इन तीनों में आपका साथ कौन देता है  ?

आज 17.09.2023 को विक्रमी सम्वत 2080 व नानकशाही सम्वत 555 के अस्सु (अश्विनी) महीने की सभी दोस्तों को हार्दिक शुभकामनायें व बधाईयाँ हों । 

आज शेविंग भी की ।

आजकल शोशियल मीडिया , घर का काम , स्कूल और अखिल भारतीय किसान सभा जिला अलवर राजस्थान में सदस्यता करने के काम के कारण बड़ा व्यस्त अर्थात Hectic Schedule चल रहा है ।

मन में एक दार्शनिक की तरह लाखों विचार उठते रहते हैं ।


भै चाहता हूँ कि मुझे जमाना पढें ।


शायरी  विचार 

जब बाहर वाले मारते हैं तो घरवाले बचाते हैं ।

जब घरवाले मारते हैं तो बाहर वाले बचाते हैं ।

जब सब मारते हैं तो फिर सिर्फ वाहेगुरु (ईश्वर) ही बचाता है ।

इसलिए अब  मैंने दुनिया के साथ सिर्फ मतलब के रिश्ते ही रखने शुरु कर दिये हैं ।

ऐसे मुश्किल समय में महेन्द्र सिंह खालसा  , मित्र लोकेश शर्मा  , मित्र धर्मपाल चौधरी और जीजा भगवान सिंह का आर्थिक व दिली सहारा मिलता रहता है ।

सच्चे मन से तो बस अब उस बचाने वाले वाहेगुरु से ही रिश्ता है ।

आपका अपना 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

दिनाँक  17 सितम्बर 2023.  

No comments:

Post a Comment