18 सितम्बर 2023 पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है....
.
डायरी -‐-----
आज कई स्कूलो में हैडमास्टर पावर का अवकाश है । आज मौसम बड़ा सुहावना है । पिछले दो दिनों से ठण्डी हवाये चल रही है । हल्की बारिश होती रहती हैं । आज का सारा दिन नहाने , कपड़े धोने , एक जोड़ी कपड़े प्रेस करने व खाना बनाने में गुजर गया । आजकल फिर से ब्लॉगर पर डायरी लिखना शुरू कर दिया है और फेसबुक पर डेली लाईव कार्यक्रम शुरू कर दिया है इसी वजह से और अधिक बिजी हो गया हूँ ।
कल पाण्डपोल के मेले पर जाने का इरादा है देखो क्या होता है ।
शायरी-------
मै झूठ बोलना पसंद नहीं करता
लेकिन कभी-कभी लोग मजबूर कर देते हैं
छोटे मोटे झूठ बोलने के लिए ।
Expanses
Rs...100 Bike Petrol
Rs.20 Getting the flour grinded
No comments:
Post a Comment