19 September 2023
पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
आज किये पाण्डुपोल और भर्तृहरि धाम के दर्शन ।
पूर्व नियोजित तरीके से आज मैं और मेरे साथी महेन्द्र सिंह
खालसा निवासी अलापुर हम दोनों ही जो कि अखिल भारतीय
किसान सभा अलवर राजस्थान के जिला संयोजक पद पर
कार्य कर रहे हैं ।
सुबह करीब दस बजे मेरी स्पैलण्डर प्लस बाईक पर अलवर
जिले के मशहूर पर्यटन स्थल व लक्खी मेले पाण्डुपोल के
दर्शनों के लिए एवं वहाँ पर बजरंग बली जी के मन्दिर के
दर्शनों के लिए निकले ।
कहीं पर भी जाना हो हम पैट्रोल आधा आधा कर लेते हैं ।
अलापुर गाँव से पाण्डुपोल की दूरी करीब 40 किलोमीटर की है ।
सभी श्रद्धाआलुओं की बाईक व कारों को पुलिस प्रशासन
के द्वारा सरिस्का गेट पर रोक दिया गया क्योंकि वहाँ से बसों
में जाना ही अलाउ था ।
एक सवारी का एक तरफ का किराया 11 रूपये था ।
फिर हम बस में सवार होकर पाण्डुपोल पहूँचे ।
वहाँ पर मैंने कई फोटो खींचे व विडियो बनाई ।
नेट काम नहीं कर रहा था इसलिए लाईव कार्यक्रम
नहीं कर पाया ।
हमने भण्डारे में से खाना खाया , चाय पी व बजरंग बली जी के
मन्दिर के दर्शन किये ।
ऐतिहासिक पर्यटन स्थल पाण्डुपोल को देखना
सुरक्षा कारणों से मना धा ।
वहाँ पर हमारी मुलाकात बाम्बोली निवासी
मास्टर फूल सिंह जी से हुई ।
वहाँ से करीब हम दो बजे बस द्वारा वापिस चले ।
सरिस्का गेट से अपनी बाईक उठाने के बाद
हम सरिस्का पैलेस होटल देखने गये
लेकिन आमजन के लिए अंदर जाना मना था ।
वापिस आते वक्त हम भर्तृहरि धाम गये
जहाँ पर हमारी मुलाकात लालपुरी निवासी
अशोक चौधरी जीसे हुई ।
उन्होंने लालपुरी गाँव की तरफ से धर्मान्ध प्याऊ
लगा रखा था ।
अशोक जी ने हमारी बहुत इज्जत मान की
व हमे चाय पिलाई ।
हमने भर्तृहरि धाम के व भर्तृहरि गुफा के दर्शन किये
व मैने अपने यू टयूब चैनल के लिए कई विडियो बनाई
व फोटो खींचे ।
अंधेरा होने तक हम वापिस अलापुर गाँव पहुँचे ।
महेन्द्र सिंह को उसके गाँव छोड़कर रात साढे आठ बजे
मैं अपने गाँव व घर पहूँचा ।
यह पाण्डुपोल का मेरा तीसरा चक्कर था ।
इससे पहले मैं सन् 1999 एवं सन् 2016 में
स्कूलों के टूर के साथ दो चक्कर लगा चुका हूँ ।
Expanses
1...Rs...160 bike Petrol
2...rs..20 fare sarika gate to pandupol up and down
3...rs.24 Milk
पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
दिनाँक 19 सितम्बर 2023.
No comments:
Post a Comment