22 September 2023 Friday
Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh
Karnawal Alwar Rajasthan.
अस्सु महीना - 06 नानकशाही सम्वत (555)
My life is an open book anyone can
read it and I want to be read by the world.
मेरा जीवन एक खुली किताब है
जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
Dairy--------
सुबह धोड़ा देर से उठा ।
काम पर भी पहुचने में धोड़ी देर हुई ।
रात का बचा हुआ खाना काम पर ले गया जिसे वहाँ पर खाया ।
दोपहर बाद ढाई बजे घर पहुँचा ।
दोपहर को घर घर पर आराम करते हुए अपनी क्लास के पाठ
की एक आॅडियो रिकार्डिंग को kinemaster app से
वीडियो में convert करके अपने यू टयूब चैनल पर
अपलोड किया ।
अब एक नियम बना दिया है कि रोज एक विडियो अपने
यू टयूब चैनल पर बिना नागा किये अपलोड करनी है ।
सफलता पाने के लिए खरगोश तरह तेज दौड़ लगाने
की बजाय कछुआ चाल बेहतर है ।
शाम को बर्तन माँजे और चाय बना कर पी ।
शाम को कुछ कपड़े धोये व स्नान किया ।
दुकान से राशन लाया व रात 9 बजे
मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान
फेसबुक फैन्स पर लाईव आया ।
जिसमे चर्चा का विषय था "भारत व कनाडा में तनाव क्यों ?"
उसके बाद सब्जी बनाई व रोटी पकाई ।
आज का व कल सुबह का खाना भी एक साथ बना लिया
ताकि सुबह बिना लेट हुए खाना साथ ले जा सकूँ ।
रात साढे ग्यारह बजे चाय बना कर पी और फिर ऑनलाइन
डायरी लिखना शुरू किया जिसे पढ़ रहे हैं ।
शुक्रिया......
Expanses.......
1....rs.12 milk
2...rs...32 Provisions
3 ...rs.5 parley G
Total..rs..47
School shop sale
Rs. 33 only
No comments:
Post a Comment