26 August 2024 Monday (जन्माष्टमी )
विक्रमी सम्वत 2081 भादरो वदी 08
नानकशाही सम्वत 556 भादरू 11
साका सम्वत 1946
हिजरी सम्वत 1446
Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal
M.i.A Alwar Rajasthan
मौसम
आज मौसम बादलों से भरा हुआ था । दोपहर को धूप खिली
दोपहर को व शाम का बरसात होती रही ।
सुबह
सुबह थोडा लेट उठा व चाय पीने के बाद बहाला स्टैण्ड
पर गयाः अशोक हीरो होन्डा सर्विस दुकान से 11 बजे तक
बाईक RJ02 GS 2024 Splendour + सर्विस करवायी ।
दोपहर
दोपहर को तीन जोड़ी कपड़े धोये व छोटी बहन सरोज कौर
मिलने को आयी ।
शाम
शाम 4 बजे खाना बनाकर खाया व एक लघु उद्योग
(छोटी फैक्ट्री) के मालिक व दोस्त से
मुलाकात में इतफाक से मजदूर कि सैलैरी कितनी होनी
चाहिए इस विषय पर बहस छिड़ गयी जो करीब एक घंटे
तक नाॅन स्टाॅप चली ।
मित्र का कहना था कि मजदूरों को सरकार
द्वारा निर्धारित कम से कम सैलैरी 285 रूपये प्रतिदिन
ही दी जानी चाहिए और मेरा कहना था कि कम से कम
500 रूपये प्रतिदिन दी जानी चाहिए ।
दरअसल वो पूंजीपतियों की और मै मजदूरों की पैरवी
कर रहा था ।
रात
रात को फेसबुक पर लाईव कार्यक्रम किये ।
विचार
मानाकि अकुशल मजदूर की प्रतिदिन मजदूरी राजस्थान
सरकार ने 285 रूपये तय की है ।
और सरकार ने यह तय कर दिया कि जो कोई मजदूर को
285 रूपये से कम देगा वह अपराधी हैं ।
लेकिन पूँजीपतियों को अपराधी की डैडलाईन के किनारे
पर बैठने के बजाय इससे मीलों दूर इंसानियत की जगह पर
बैठना चाहिए ।
ये पूँजीपति राजनैतिक दलों करोडी रुपयों का चंदा देकर
मजदूर विरोधी नीतियाँ बनवाने के बजाय मजदूरों को
अच्छा वेतन दें ।
प्रत्येक मजदूर की कम से कम सैलैरी 26000 रूपये
महीना होनी चाहिये ।
मजदूर किसान एकता जिन्दाबाद
अखिल भारतीय किसान सभा
जिला अलवर (राजस्थान)
जिला संयोजक
काॅमरेड़ मुखत्यार सिंह करनावल
Expanses
1..rs 110 bike Petrol
2 ..rs.670 bike service
3...rs 30 refreshment
4...rs 55 Provisions
No comments:
Post a Comment