Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh
Karnawal M.I.A Alwar (Rajasthan)
27 August 2024 Tuesday
विक्रमी सम्वत 2081 भादरो वदी 09
नानकशाही सम्वत भादरू 12
साका सम्वत 1946 , हिजरी सम्वत 1446
Thoughts
सच्चे दोस्त तो वही होते हैं जो बचपन में बनते हैं ।
जवानी के दोस्त तो सब मतलबी यार होते हैं ।
फिर भी एक दुसरे से मतलब लेने देने के लिए
हर किसी को दोस्त कहना पडता है ।
हल्का सा विचारों में फर्क आया तो
नकली दोस्ती की खाल तुरंत उतर जाती है ।।
शायरी
पहले बहूत ऊपर थे अब बहूत नीचे हैं ।
लेकिन ये दोनों जगह हमने ही चुनी हैं ।।
हम तो पतंगे हैं जो शमा को चूमते है ।
छोटी डर गयी तो बड़ी को ढूंढते हैं ।।
भावार्थ == जुल्म के खिलाफ छोटे मोटे बेईमानो को
धूल चाटने के बाद बड़े बड़े तानाशाहो से टकराना शुरू
कर दिया है ।
मौसम = सुबह 5 बजे बरसात शुरू हुई । बीच बीच में
दोपहर शाम को भी होती रही ।
राजनीति = मोदी आये हैं वापिस यूक्रेन का दौरा करके ।
बात की है उन्होंने जो बाईडन , जैलैन्स्की और पुतिन से ।
किसी ने सच ही कहा है कि मान न मान मैं तेरा मेहमान ।
Personal Diary
आज सुबह बाईक की पिछला टायर टयूब पटाखा मार गया ।
M.R.F का नया टायर टयूब डलवाया है ।
ख्याल ====
40 साल से ज्यादा संघर्ष करते हुए कभी चैन पाया ही
नहीं । वाहेगुरु आजकल मेहरबान है ।
अब ऐसे लगता है जैसे कि भागदौड़ की जिन्दगी से
ठहराव मिल गया है । तभी तो खुद को समय देकर
खुद को लिख रहा हूँ ।
लगता है वाहेगुरु नाम जपने का फल मिल रहा है ।
Expanses
1...rs...1600 MRF tyre tube
2...rs...40 Provisions
Total ====1640
Stationery shop sale
Rs. 20 only.
No comments:
Post a Comment