Tuesday, August 27, 2024

27 August 2024 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan

 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh 

Karnawal M.I.A Alwar (Rajasthan)

27 August 2024  Tuesday 

विक्रमी सम्वत 2081 भादरो वदी  09

नानकशाही सम्वत  भादरू 12

साका सम्वत 1946    ,    हिजरी सम्वत  1446


 Thoughts 

सच्चे दोस्त तो वही  होते हैं जो बचपन में बनते हैं ।

जवानी के दोस्त तो सब मतलबी यार होते हैं ।

फिर भी एक दुसरे से मतलब लेने देने के लिए 

हर किसी को दोस्त कहना पडता है ।

हल्का सा विचारों में फर्क आया तो 

नकली दोस्ती की खाल तुरंत उतर जाती है ।।


शायरी 

पहले बहूत ऊपर थे अब बहूत नीचे हैं  ।

लेकिन ये दोनों जगह हमने ही चुनी हैं ।।


हम तो पतंगे हैं जो शमा को चूमते है ।

छोटी डर गयी तो बड़ी को ढूंढते हैं ।।


भावार्थ  == जुल्म के खिलाफ छोटे मोटे बेईमानो को 

धूल चाटने के बाद बड़े बड़े तानाशाहो से टकराना शुरू 

कर दिया है ।


मौसम  =  सुबह 5 बजे बरसात शुरू हुई । बीच बीच में 

दोपहर शाम को भी होती रही ।


राजनीति  = मोदी आये हैं वापिस यूक्रेन का दौरा करके ।

बात की है उन्होंने जो बाईडन , जैलैन्स्की और पुतिन से ।

किसी ने सच ही कहा है कि मान न मान मैं तेरा मेहमान ।


Personal Diary 

आज सुबह बाईक की पिछला टायर टयूब पटाखा मार गया ।

M.R.F का नया टायर टयूब डलवाया है ।


ख्याल   ====

40 साल से ज्यादा संघर्ष करते हुए कभी चैन पाया ही 

नहीं ।   वाहेगुरु आजकल मेहरबान है ।

अब ऐसे लगता है जैसे कि भागदौड़ की जिन्दगी से 

ठहराव मिल गया है । तभी तो खुद को समय देकर 

खुद को लिख रहा हूँ ।

लगता है वाहेगुरु नाम जपने का फल मिल रहा है ।




Expanses 

1...rs...1600 MRF tyre tube

2...rs...40 Provisions 

Total ====1640


Stationery shop sale

Rs. 20 only.




No comments:

Post a Comment