Friday, April 14, 2023

14..04.2023 चापलूस बनाम मेहनती

 पर्सनल डायरी शायरी 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


चापलूसो और मेहनत करने वालों में स॓घर्ष हमेशा ही रहा है

लेकिन राज हमेशा चापलूसो ने ही किया है ।

मेहनती तो हमेशा अपने काम में लगे रहते हैं 

लेकिन बाॅस के साथ ठण्डा पीने के मौके सिर्फ 

चापलूसो को ही मिले हैं ।

चमचो चापलूसो को  A.C. की हवा 

और ईमानदारी से मेहनत करने वालों को 

सिर्फ धक्के ही धक्के मिले हैं.......

Thursday, April 13, 2023

13.04.2023 अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउन्टर का सच ???

 पर्सनल डायरी शायरी 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


अतीक अहमद के बेटे असद व एक अन्य शख्स गुलाम का यूपी पुलिस के द्वारा झाँसी में हुआ एनकाउन्टर यह बताता है कि जिनकी खुद की औलाद नहीं होती या जिनकी बीवी नहीं होती ऐसे आवारा लोगों को कभी भी उच्च पदों पर आसीन नहीं करना चाहिए ।

क्योंकि जिनके खुद के बीवी बच्चे नहीं होते वो दूसरों के बीवी बच्चों के दुख को क्या समझेंगे  ?

Tuesday, April 4, 2023

04.04.2023 वो गद्दार हो के भी वफादार हैं । हम वफादार हो के भी गद्दार हैं ।।

 पर्सनल डायरी शायरी  04.04.2023

मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान 


वो वफादार हो के भी गद्दार हैं ।

हम गद्दार हो के भी वफादार हैं ।।


कुछ लोग चापलूसी करके अपने मालिक की नजरों में वफादार 

बने रहते हैं और कुछ लोग अपने मालिक की नजरों में धूल झोंक कर भी वफादार बने रहते हैं । कुछ लोग गुलामी को सह कर और मजबूरन अपनी जुबान बंद कर के भी वफादार बने रहते हैं ।

कुछ लोग मालिक की कमियों और कड़वी सच्चाइयों को उनके सामने खुले आम कह के विरोध करते हुए गद्दार का टैग लगवा

कर भी अपना काम ईमानदारी से करते हुए अपनी काबिलियत के दम पर गद्दारों का चोला पहने हुए भी वफादार होते हैं । 


Saturday, April 1, 2023

01.04.2023 पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ नहीं पा रही और आज सिद्धु बडबोला और जेल से छूटा ....

अमृतपाल  फरार  ,  नवजोत सिंह सिद्धु बाहर 

क्या करे झाड़ू की सरकार 

आज है मूर्ख मूर्खो का त्यौहार ।

 

पूरे पंजाब की पुलिस और अमित शाह की फोर्स पहले ही 15 दिनों से एक अमॄतपाल को नहीं पकड़ पा रही जिस अकेले ने पंजाब पुलिस की नाक में दम कर रखा है और आज एक और सिद्धु नाम का नाॅन स्टाप बड़बोला जेल से और छूट गया ....

आज जेल से छूटते ही सिद्धु के भाषण से लगा कि वाकई ही 

अप्रेल फूल वाले दिन जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है...


जारी रहेगा ....

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

01.04.2023


Wednesday, March 29, 2023

29.03.2023 Wednesday. मैं भारतीय हूँ खालिस्तानी नहीं ।

 पंजाब में 18.03.2023 को अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए जो आॅपरेशन पंजाब पुलिस और केन्द्रीय एजेन्सियों ने चलाया था । आज बारहवे दिन अमृतपाल ने फेसबुक पर लाईव आकर पहली विडियो जारी की । जिसमें उन्होंने देश विदेश के सभी सिक्खों से अपील की कि 13 अपेल को गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र स्थान गुरूद्वारा दमदमा साहिब अर्थात तलवन्डी साबो जिला भटिंडा ( पंजाब) में वैशाखी के सालाना मेले पर इकट्ठा होने की रिक्वेस्ट की ।

हालांकि इस मेले में मैं पिछले साल को गया था ।  शायद इस बार भी जाऊँ । अमृतपाल जी वाहेगुरु से प्रेम करते हैं शायद वाहेगुरु की इसी कॄपा के कारण अभी तक  लाखो की संख्या में पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचे हुए हैं ।

कभी-कभी मैं सोचता हूं कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने सच ही कहा था कि  "सवा लाख से  एक लड़ाऊँ तभी गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ  ।"

मैं उनकी वाहेगुरु के प्रति भक्ति से तो सहमत हूँ लेकिन खालिस्तान की मांग से कभी भी सहमत नहीं हूँ ।

मैं एक सिख होने के साथ-साथ एक सच्चा भारतवासी भी हूँ ।

मैं भारत के टुकड़े होना कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता ।

और ना ही गुरु नानक देव जी ने ऐसे कट्टर पंथ की कभी हिमायत की है ।

मैं सभी अपने सिख भाईयों से प्रार्थना करता हूँ कि जो गर्व

भारतीय होने में है वो खालिस्तानी या पाकिस्तानी होने में नहीं ।

अतः आप  खालिस्तान की बढ़ चढ कर निन्दा करें ।

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह ।

यह नारा प्रेम का है नफ़रत का नहीं ।

गुरु नानक देव जी सिर्फ सिकखो के गुरु नहीं बल्कि सभी अच्छे इन्सानो के है ।

 मेरा वाहेगुरु से लगाव अमॄतपाल से कम नहीं ।

मेरा भारत से लगाव भी सच्चे भारतीय से कम नहीं ।

भारत माता की जय ।

मेरा भारत महान ।


पर्सनल डायरी शायरी 

मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान ।

29.03.2023.



Wednesday, December 28, 2022

जनवरी 2023 विचार मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल M.I.A.अलवर राजस्थान

 2...बचपन में कोई सी भी मूवी दूरदर्शन पर और वी सी आर में छोड़ते ही नहीं थे । थोड़े बड़े हुए तो वी सी आर सिनेमा हाॅल में प्रभावशाली टाईट्ल वाली मूवी ही देखने लगे । और बड़े हुए तो दमदार हीरो की मूवी ही देखने लगे । थोड़े और बड़े हुए तो सिर्फ सुपरहिट मूवी ही देखने लगे । अब हम समझदार हो गए थे अच्छे डाइरेक्टरी की मूवी ही सिनेमा हाॅल देखने लगे । और समझदार हुए तो अच्छे राइटर की मूवी ही देखने लगे । और अब तो इतने समझदार हो गए हैं कि रजाई में मोबाइल पर किसी भी मूवी को मात्र 15 मिनट झेल पाना बड़ा मुश्किल हो गया है । 

29.12.2022 मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 



1...Happy 2023 to all of you. (28.12.2022)