Wednesday, January 12, 2022

11.01.2022 अलवर में एक मूक बधिर बालिका के साथ गैंग रैप

 लेखक  मुखत्यार सिंह करनावल 

गाँव साँखला M.I.A. अलवर  , राजस्थान 

दिनांक  12.01.2022


कल  11.01.2022 अलवर जिले से 12 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाली 

एक मूक बधिर 15 साल की बच्ची को कुछ दरिन्दों ने किडनैप कर के अतः किसी गुप्त स्थान पर निरममता से  गैंगरेप कर के रात आठ बजे तिजारा फाटक  रेलवे ओवर ब्रिज

 ( शिवाजी पार्क थाना )  क्षेत्र में फैक दिया ।

बच्ची का इलाज जयपुर में जे के हास्पीटल में चल रहा है ।

पूरा प्रशासन व पुलिस जानवरों की गिरफ्तारी में लगे हुए हैं 

लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है ।

उम्मीद है कि जल्दी ही वो जानवर कानून के

 शिकन्जे में होंगे ।

I wonder how does their concious let

 them do so  ?  

Sunday, October 31, 2021

डिसीजन वही बदलते हैं जो हफ्ड़ा तफ्ड़ी में लेते हैं.....

 लेखक 

मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

31.10.2021

मेरे विचार 

 

डिसीजन वही बदलते हैं 

जो हफ्ड़ा तफ्ड़ी में लेते हैं ।

सोच समझकर  डिसीजन लेने वाले 

कभी बदलते नहीं 

लोग भले ही उन्हें जिद्दी क्यों न कहें ।

Tuesday, October 26, 2021

Ward No.13 MPS (DIRECTOR) PANCHAYAT SAMITI RAMGARH ALWAR RAJASTHAN HISTORY

 लेखक 

मुखत्यार सिंह करनावल M.I.A अलवर  , राजस्थान 

Created on 26.10.2021

वार्ड़ नंबर 13 पंचायत समिति सदस्य चुनाव रामगढ़, अलवर 

राजस्थान का इतिहास ।

वार्ड़ नंबर 13 में शामिल गाँव 

1...ग्राम पंचायत जातपुर 

2...धनखेड़ा 

3...लालपुरी 

4...मून्डपुरी 

5...मीणापुरा 

6...धूणी नाथ की रून्ध  (सीरिया का बांस)

7... अग्यारा 

8...साँखला  


वार्ड का नया गठन हुआ 2019

लेकिन Covid-19 व लाॅकडाऊन के चलते चुनाव 

26.10.2021 को हुए ।

सीट - एस टी अर्थात मीणा समुदाय 

फाॅर्म भरने अर्थात नामाँकन की तारीख 

07.10.2021 से 09.10.2021 तीन दिन 

उम्मीदवार

नतीजा  --  1...भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के उम्मीदवार 

कुलदीप मीणा ने 2061 वोट प्राप्त किये ।


2...भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ममता मीणा पत्नि मामराज मीणा ने 1582 वोट प्राप्त किये ।

3...बिजेन्द्र मीणा  निर्दलीय ने 27 वोट प्राप्त किये 

4...सुमन मीणा  निर्दलीय ने  3  वोट प्राप्त किये 

5...नोटा अर्थात इनमें से कोई भी नहीं ने  8 वोट प्राप्त किये 

कुल वोट पड़े = 3681

जीत का अन्तर = 

2681 = 1582 = 479

अर्थात कुलदीप मीणा जी  479 वोटों से विजयी हुए ।

नोट--गाँव साँखला से कुलदीप मीणा को 137 व 

ममता / मामराज को 297 वोट प्राप्त हुए ।


  


1...कुलदीप मीणा पुत्र श्री संतोष मीणा 

पार्टी  - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 


2...ममता पत्नि

श्री मामराज मीणा 

पार्टी  - भारतीय जनता पार्टी 


नतीजा - 29.10.2021 को 


Saturday, October 16, 2021

17.10.2021 महँगाई V/S हिन्दुराष्ट्र और जहरीली लहरें..

लेखक 

मुखत्यार सिंह करनावल  M.I.A अलवर राजस्थान 

Date...17.10.2021 


 विषय-----महँगाई बनाम हिन्दुराष्ट्र और जहरीली लहरें 


(कट्टर हिन्दुओं का जूता उन्ही के सिर)

दोस्तों आप जानते हैं कि भारत देश हिन्दु बाहुल्य है ।

वैसे तो भारत में सभी तरह के हिन्दू हैं 

लेकिन 2014 तक ज्यादातर आम हिन्दू भी

कट्टर हिन्दू मैं बदल चुका था जिससे भारत में 

पहली मोदी लहर आयी ।

अतः 2019 में वही हिन्दू अब अंधभक्तो का का 

रूप ले चुके थे ।

जिसके परिणामस्वरूप भारत में 

दूसरी मोदी लहर आयी ।


मंदिर बन गया और धारा 370 हट गई और 

NRC , CAB  अधर में ही लटक गयीं ।


लगता है मनहूस लहरों का अंधभक्तो 

को चस्का लग चुका था ।

अब चुनाव तो 2022 में होने हैं ।

लेकिन अंधभक्तो को तो जल्दी ही कोई और लहर 

चाहिए थी ।

उनकी मनोकामना पूरी हुई ।

अब फिर एक और मनहूस लहर कोरोना लहर आयी 

जो लाखों हिन्दुओं को ही बहा के ले गयी ।

फिर दूसरी कोरोना लहर आयी जो मोदी लहरों 

से भी भयानक थी ।

और अट्टर कट्टर सब को बहा के ले गयी ।

अब लोग लहरों से तौबा करने लगे ।

और लाॅकडाऊन की कैद से मुक्त होकर 

वापिस पुरानी सड़कों पर आना चाहते थे 

और लहरों का नाम भी नहीं लेना चाहते धे ।

लेकिन लहर है कि मानती ही नहीं ।

तीसरी कोरोना लहर भी मूँह फैलाये खड़ी है ।

जिसके कहर से लहरों के जन्म दाता को भी 

बहने का खतरा बना हुआ है ।

लेकिन अब एक नयी लहर पैदा हो गयी है ।

जिसे महँगाई लहर कहते हैं ।

अब यह लहर उन्ही हिन्दूओ का टटलु 

निकाल रही है जिन्होंने हिन्दुराष्ट्र का सपना 

देखा था ।


हिन्दुराष्ट्र तो बना नहीं लेकिन महँगाई उनका 

टटलु निकाल रही है । 

क्योंकि मुस्लिम तो बिचारे 

वैसे ही बहुत कम हैं हिदुस्तान में ।

अब कुछ पाने के लिए 

कुछ खोना तो पड़ेगा ना ।


लेकिन इन अंधभक्तो को तो 

वो भी ना मिला ।

धोबी के कुत्ते घर के ना घाट के 

यह कहावत असभ्य लगती है यहाँ पर ।


आईये हिन्दुओं की हिन्दी में बात 

करते हैं......


सच कहा है किसी ने......


दुविधा में गये दोनों 

माया मिली न राम ।


हिन्दुओं का जूता उन्ही के सिर 


आपके चाहिते

मुखत्यार सिंह करनावल के

सच्चे और कड़वे बोल 

17.10.2021



  

 



Friday, October 15, 2021

15.10.2021 किसी भी धर्म या विचारधारा की कट्टरता एक सभ्य समाज के लिए खतरनाक

 लेखक 

मुखत्यार सिंह करनावल 

M.I.A अलवर राजस्थान 

Date..15.10.2021 

Happy Dashahara


दोस्तों आज दशहरे जैसे बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन 

त्यौहार पर सुबह तड़के 3:30 बजे दिल्ली व हरियाणा के 

सिंघु बाॅर्डर पर बैठे आन्दोलन कारी किसानों के बीच प॔जाब 

के निह॔ग सिंहो द्वारा एक दलित तरनतारन के निवासी की 

बड़ी बेहरहमी से तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गयी ।

उसका एक हाथ व एक पैर काट के व फिर उसे 

तड़फा तड़फा के मारा गया । और उसको घसीटकर 

पास के ही एक बैरिकैट्स पर लटका दिया गया ।

मरने से पहले उसकी एक विडियो भी बनाई गई  

जिसमें वह तड़फा तड़फा से काटने की बजाय गला

 काट कर एक बार में ही मारने की भीख माँग रहा है ।


दोस्तों यदि यही सिक्ख धर्म है तो मैं ऐसा सिक्ख नहीं हूँ  ।

बड़ी बड़ी दाढ़ी मूँछ रखने से और सिर्फ अमृत छकने से 

ही कोई सिक्ख नहीं बन जाता ।

आदमी मोना अर्थात कटे हुए बालों वाला भी सच्चा सिक्ख 

बन सकता है ।

सिक्ख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 

शिक्षाओं में हिंसा का कोई स्थान नहीं है ।


लाखों मोने लोग गुरु नानक देव जी के शिष्य थे ।

और आज भी करोड़ों मोने लोग गुरु नानक देव जी की 

शिक्षाओं को सुनने गुरुद्वारे जाते हैं और करोड़ों  रुपयों 

का लंगर में  दान भी करते हैं ।

जब ये लोग कोई नया गुरुद्वारा बनाते हैं तो लाखों अन्य

धर्म के मोने लोगों के घरों में चन्दा माँगने के लिए डोलते 

हैं ।

व्यापारियों और राजनेताओं से मोटी रकम लाते हैं ।


गुरद्वारे उन सब की सेवा से चलता है ऐसे दाढ़ी मूछ 

बढ़ा के किसी गरीब की हत्या करने वालों से नहीं ।


ये लोग सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह 

जी के बनाये हुए खालसा पंथ का दुरुपयोग कर 

रहे हैं ।

गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की साजना मुगलों 

के अत्याचार के खिलाफ की थी ना कि किसी गरीब 

और दलित की हत्या करने के लिए......


शेष भाग जारी रहेगा.......

मुखत्यार सिंह करनावल 

15.10.2021 






Sunday, October 10, 2021

10.10.2021 डायरी शायरी और मेरे विचार

 लेखक मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


धर्म के मामले में धोबी के कुत्ते घर के ना घाट के 

1...मैं हैरान हूँ कि सिक्ख धर्म के लोग नवरात्रे क्यों कर रहे हैं जबकि गुरु नानक देव जी नें सभी धर्मो के ऐसे आडम्बरों से दूर हटके सिक्ख धर्म बनाया था ।

गुरद्वारे एवं गुरु ग्रन्थ साहिब में नवरात्रो का कोई स्थान नहीं है ।

लेकिन हाँ हिन्दू धर्म में जिनका जन्म हुआ है उन्हें तो इसे जरूर मानना भी चाहिए क्योंकि यह उनका धर्म है लेकिन जब कोई गुरु का सिक्ख गुरद्वारे भी जाता है और श्राद्ध व नवरात्रे भी करता है 

तो मुझे यकीनन हैरानी होती हैकि वह श्राद्ध और नवरात्रे मना के गुरु नानक देव जी की बतायी हुई शिक्षाओ का विरोध कर रहा है।