लेखक
मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
31.10.2021
मेरे विचार
डिसीजन वही बदलते हैं
जो हफ्ड़ा तफ्ड़ी में लेते हैं ।
सोच समझकर डिसीजन लेने वाले
कभी बदलते नहीं
लोग भले ही उन्हें जिद्दी क्यों न कहें ।
लेखक
मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
31.10.2021
मेरे विचार
डिसीजन वही बदलते हैं
जो हफ्ड़ा तफ्ड़ी में लेते हैं ।
सोच समझकर डिसीजन लेने वाले
कभी बदलते नहीं
लोग भले ही उन्हें जिद्दी क्यों न कहें ।
लेखक
मुखत्यार सिंह करनावल M.I.A अलवर , राजस्थान
Created on 26.10.2021
वार्ड़ नंबर 13 पंचायत समिति सदस्य चुनाव रामगढ़, अलवर
राजस्थान का इतिहास ।
वार्ड़ नंबर 13 में शामिल गाँव
1...ग्राम पंचायत जातपुर
2...धनखेड़ा
3...लालपुरी
4...मून्डपुरी
5...मीणापुरा
6...धूणी नाथ की रून्ध (सीरिया का बांस)
7... अग्यारा
8...साँखला
वार्ड का नया गठन हुआ 2019
लेकिन Covid-19 व लाॅकडाऊन के चलते चुनाव
26.10.2021 को हुए ।
सीट - एस टी अर्थात मीणा समुदाय
फाॅर्म भरने अर्थात नामाँकन की तारीख
07.10.2021 से 09.10.2021 तीन दिन
उम्मीदवार
नतीजा -- 1...भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के उम्मीदवार
कुलदीप मीणा ने 2061 वोट प्राप्त किये ।
2...भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ममता मीणा पत्नि मामराज मीणा ने 1582 वोट प्राप्त किये ।
3...बिजेन्द्र मीणा निर्दलीय ने 27 वोट प्राप्त किये
4...सुमन मीणा निर्दलीय ने 3 वोट प्राप्त किये
5...नोटा अर्थात इनमें से कोई भी नहीं ने 8 वोट प्राप्त किये
कुल वोट पड़े = 3681
जीत का अन्तर =
2681 = 1582 = 479
अर्थात कुलदीप मीणा जी 479 वोटों से विजयी हुए ।
नोट--गाँव साँखला से कुलदीप मीणा को 137 व
ममता / मामराज को 297 वोट प्राप्त हुए ।
1...कुलदीप मीणा पुत्र श्री संतोष मीणा
पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
2...ममता पत्नि
श्री मामराज मीणापार्टी - भारतीय जनता पार्टी
नतीजा - 29.10.2021 को
लेखक
मुखत्यार सिंह करनावल M.I.A अलवर राजस्थान
Date...17.10.2021
विषय-----महँगाई बनाम हिन्दुराष्ट्र और जहरीली लहरें
(कट्टर हिन्दुओं का जूता उन्ही के सिर)
दोस्तों आप जानते हैं कि भारत देश हिन्दु बाहुल्य है ।
वैसे तो भारत में सभी तरह के हिन्दू हैं
लेकिन 2014 तक ज्यादातर आम हिन्दू भी
कट्टर हिन्दू मैं बदल चुका था जिससे भारत में
पहली मोदी लहर आयी ।
अतः 2019 में वही हिन्दू अब अंधभक्तो का का
रूप ले चुके थे ।
जिसके परिणामस्वरूप भारत में
दूसरी मोदी लहर आयी ।
मंदिर बन गया और धारा 370 हट गई और
NRC , CAB अधर में ही लटक गयीं ।
लगता है मनहूस लहरों का अंधभक्तो
को चस्का लग चुका था ।
अब चुनाव तो 2022 में होने हैं ।
लेकिन अंधभक्तो को तो जल्दी ही कोई और लहर
चाहिए थी ।
उनकी मनोकामना पूरी हुई ।
अब फिर एक और मनहूस लहर कोरोना लहर आयी
जो लाखों हिन्दुओं को ही बहा के ले गयी ।
फिर दूसरी कोरोना लहर आयी जो मोदी लहरों
से भी भयानक थी ।
और अट्टर कट्टर सब को बहा के ले गयी ।
अब लोग लहरों से तौबा करने लगे ।
और लाॅकडाऊन की कैद से मुक्त होकर
वापिस पुरानी सड़कों पर आना चाहते थे
और लहरों का नाम भी नहीं लेना चाहते धे ।
लेकिन लहर है कि मानती ही नहीं ।
तीसरी कोरोना लहर भी मूँह फैलाये खड़ी है ।
जिसके कहर से लहरों के जन्म दाता को भी
बहने का खतरा बना हुआ है ।
लेकिन अब एक नयी लहर पैदा हो गयी है ।
जिसे महँगाई लहर कहते हैं ।
अब यह लहर उन्ही हिन्दूओ का टटलु
निकाल रही है जिन्होंने हिन्दुराष्ट्र का सपना
देखा था ।
हिन्दुराष्ट्र तो बना नहीं लेकिन महँगाई उनका
टटलु निकाल रही है ।
क्योंकि मुस्लिम तो बिचारे
वैसे ही बहुत कम हैं हिदुस्तान में ।
अब कुछ पाने के लिए
कुछ खोना तो पड़ेगा ना ।
लेकिन इन अंधभक्तो को तो
वो भी ना मिला ।
धोबी के कुत्ते घर के ना घाट के
यह कहावत असभ्य लगती है यहाँ पर ।
आईये हिन्दुओं की हिन्दी में बात
करते हैं......
सच कहा है किसी ने......
दुविधा में गये दोनों
माया मिली न राम ।
हिन्दुओं का जूता उन्ही के सिर
आपके चाहिते
मुखत्यार सिंह करनावल के
सच्चे और कड़वे बोल
17.10.2021
लेखक
मुखत्यार सिंह करनावल
M.I.A अलवर राजस्थान
Date..15.10.2021
Happy Dashahara
दोस्तों आज दशहरे जैसे बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन
त्यौहार पर सुबह तड़के 3:30 बजे दिल्ली व हरियाणा के
सिंघु बाॅर्डर पर बैठे आन्दोलन कारी किसानों के बीच प॔जाब
के निह॔ग सिंहो द्वारा एक दलित तरनतारन के निवासी की
बड़ी बेहरहमी से तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गयी ।
उसका एक हाथ व एक पैर काट के व फिर उसे
तड़फा तड़फा के मारा गया । और उसको घसीटकर
पास के ही एक बैरिकैट्स पर लटका दिया गया ।
मरने से पहले उसकी एक विडियो भी बनाई गई
जिसमें वह तड़फा तड़फा से काटने की बजाय गला
काट कर एक बार में ही मारने की भीख माँग रहा है ।
दोस्तों यदि यही सिक्ख धर्म है तो मैं ऐसा सिक्ख नहीं हूँ ।
बड़ी बड़ी दाढ़ी मूँछ रखने से और सिर्फ अमृत छकने से
ही कोई सिक्ख नहीं बन जाता ।
आदमी मोना अर्थात कटे हुए बालों वाला भी सच्चा सिक्ख
बन सकता है ।
सिक्ख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की
शिक्षाओं में हिंसा का कोई स्थान नहीं है ।
लाखों मोने लोग गुरु नानक देव जी के शिष्य थे ।
और आज भी करोड़ों मोने लोग गुरु नानक देव जी की
शिक्षाओं को सुनने गुरुद्वारे जाते हैं और करोड़ों रुपयों
का लंगर में दान भी करते हैं ।
जब ये लोग कोई नया गुरुद्वारा बनाते हैं तो लाखों अन्य
धर्म के मोने लोगों के घरों में चन्दा माँगने के लिए डोलते
हैं ।
व्यापारियों और राजनेताओं से मोटी रकम लाते हैं ।
गुरद्वारे उन सब की सेवा से चलता है ऐसे दाढ़ी मूछ
बढ़ा के किसी गरीब की हत्या करने वालों से नहीं ।
ये लोग सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह
जी के बनाये हुए खालसा पंथ का दुरुपयोग कर
रहे हैं ।
गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की साजना मुगलों
के अत्याचार के खिलाफ की थी ना कि किसी गरीब
और दलित की हत्या करने के लिए......
शेष भाग जारी रहेगा.......
मुखत्यार सिंह करनावल
15.10.2021
लेखक मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
धर्म के मामले में धोबी के कुत्ते घर के ना घाट के
1...मैं हैरान हूँ कि सिक्ख धर्म के लोग नवरात्रे क्यों कर रहे हैं जबकि गुरु नानक देव जी नें सभी धर्मो के ऐसे आडम्बरों से दूर हटके सिक्ख धर्म बनाया था ।
गुरद्वारे एवं गुरु ग्रन्थ साहिब में नवरात्रो का कोई स्थान नहीं है ।
लेकिन हाँ हिन्दू धर्म में जिनका जन्म हुआ है उन्हें तो इसे जरूर मानना भी चाहिए क्योंकि यह उनका धर्म है लेकिन जब कोई गुरु का सिक्ख गुरद्वारे भी जाता है और श्राद्ध व नवरात्रे भी करता है
तो मुझे यकीनन हैरानी होती हैकि वह श्राद्ध और नवरात्रे मना के गुरु नानक देव जी की बतायी हुई शिक्षाओ का विरोध कर रहा है।
Author
Mukhtyar Singh Karnawal M.I.A Alwar Rajasthan
Personal Diary
05.09.2021 Tuesday
I went to school. My mother went to Medical Hospital in M.I.A to see the doctor for her hands sufferings.
I prepared eggs then went to school.
In the evening I did many home chores
And got tired.
My father is also not well. He had cough
Author
Mukhtyar Singh Karnawal M.I.A Alwar Rajasthan
Personal Diary
04.09.2021 Tuesday
I went to school as usual.
Lakhimpur khiri U.P. farmers agitation was in
Lime lights today. In the afternoon there was a compromise between UP Government and Rakesh Tikait.
Tonight at 09:00 P.M.the What's app , Facebook and Instagram server got down all over the world.
It lasted six hours continuously.
Mostly What's app users got too much disturbed.
Mukhtyar Singh Karnawal M.I.A Alwar Rajasthan
Personal Diary
03.10.2021 Sunday
I went to Alwar market for shopping today.
1...Rs...500 bought a new side bag
2. .Rs..240...A new black shirt cloth from Bombay Katpees Veer Chowk Alwar.
3...Rs..Rs...450...A new Khaki pants 'siyaram'
Cloth from Bombay Katpees.
4...Rs..80..A single tiffin from Bakhtle ki Chowki.
5...Went to pay homage to late Rajedra Prasad Sharma Ji to his family who passed away on 29.04.2021.
6...Went to meet had a chat with comrade Raghunath Baweja ji.
7...Went to meet and had a chat with comrade Mohan Singh Raghava.
8..राजनीतिक विचार
आज उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा टैनी ने अपनी तीन गाड़ियों के साथ विरोध कर रहे किसानों को कुचल दिया जिसमें कई किसान घायल हो गए अतः 4 किसानों की मौत हो गई जिसमें लवप्रीत सिंह 20 वर्षीय दलजीत सिंह 35 वर्षीय नछत्तर सिंह 60 वर्षीय एवं गुरविंदर सिंह 19 वर्षीय इन चारों किसानों की मौत हो गई अतः 12 से 15 किसान हॉस्पिटल में भर्ती हैं दोस्तों किसानों पर हुए इस नरसंहार की मैं निंदा करता हूं अतः मैं यह मांग करता हूं कि आशीष मिश्रा टेनी के खिलाफ हत्या अर्थात 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए वह उनके पिता अजय मिश्र टैनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए अतः सुप्रीम कोर्ट के किसी सिटिंग जस्टिस के द्वारा इस घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ऐसा लगता है कि किसानों के आंदोलन को इस तरह से दबाकर बीजेपी अर्थात मोदी और योगी और खट्टर सरकार अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रही है किसी ने सच कहा है विनाश काले विपरीत बुद्धि ।
शुक्रिया
मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
03.10.2021 Personal Diary.