Thursday, September 28, 2023
Tuesday, September 26, 2023
26 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
Date = 26 September 2023
Tuesday
अस्सु महीना नानकशाही सम्वत 555
My life is an open book anyone can read it
and I want to be read by the world.
मेरा,जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
1...डायरी------
आज का दिन भी रोजमर्रा की तरह गुजर गया ।
हालांकि यू टयूब चैनल पर दो विडियो अपलोड की ।
चार पांच साल पहले की तरह आज फिर से प्रोटीन
खानी शुरू कर दी ।
कोशिश रहेगी की किसी भी दिन नागा ना हो ।
प्रोटीन में चने , सोयाबीन , मूँग की छिलके वाली दाल
भिगो कर सलाद के साथ शुरू की ।
लेकिन व्यायाम करना अभी शुरू नहीं किया है ।
Expanses-----
1...Rs.12 musk
2...rs.5 Parle G
3...Rs 69 Bike Petrol
4...rs 35 Provisions
Monday, September 25, 2023
अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो जीवन में कभी पूर्ण मनुष्य ना बन पाता......
25 सितम्बर 2023
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो
जीवन में कभी पूर्ण मनुष्य ना बन पाता
दोस्तों
मै 12 जुलाई 2023 रात से एक
सामान्य तम्बु में रह रहा हूँ ।
अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो
जीवन में कभी पूर्ण मनुष्य ना बन पाता
और तम्बु में रहने वाले करोड़ो लोगों के
दर्द को महसूस ना कर पाता ।
शायद मेरे जीवन में यही एक तजुर्बा बचा था ।
सावन की बरसात और भादों की तेज गर्मी
मैंने महसूस की है ।
बार बार कुत्ते और पिल्लों का अदर गढ्ढे कर जाना ।
पानी को वजन से ढक के रखना ।
रेतीली जमीन पर खाना बनाना ।
बरतनों व खाने को कुत्तों और पिल्लों से ढक कर रखना ।
कहीं जाने से पहले प्रत्येक चीज को को तम्बु के अंदर छुपा
के रखना और कीमती चीजों को पडोसियों के घर
रख कर जाना ।
शाम को तम्बु में आते ही पडोसियों के घर से कीमती चीजे
उठा कर लाना ।
तेज हवा में तम्बु का यूँ उड जाना ।
लोगों का मेरे ऊपर हँसना ।
धर्म के नाम पर लाखों का दान करने वाले बड़े बड़े
दानियो और राजनेताओं का सुबह शाम रोज मेरे
तम्बु व गरीबी को देख कर नजरें फेर कर निकलना ।
बड़े बड़े धर्म के दानियो और राजनेताओं का
रोज पास में सटे हुए सैय्यद बाबा की मजार पर प्रशाद चढ़ना
व और अधिक अमीर बनने की मुराद माँगना ।
मेरे रिशतेदारों का रोज कहीं ना कहीं
हजारों का लेन देन करना ।
और मेरे हमदर्दो का नित्त कोई नया कारोबार शुरू करना ।
अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो
जीवन में कभी भी करोडों तम्बु में रहने वाले
लोगों का दर्द ना महसूस कर पाता ।
और मैं कभी भी एक पूर्ण मनुष्य ना बन पाता.....
अगर मैं तम्बु में ना रहता होता तो......
जारी है.......
25 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal
Alwar Rajasthan
Date 25 September 2023 Monday
अस्सु महीना = 8 नानकशाही सम्वत 555
त्यौहार = राजस्थान का रामदेव जयंती के मेले का अवकाश
MY life is an open book anyone can read it
and I want to be read by the world.
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढें ।
आछ का सारा दिन बहुत बिजी था । कल और परसों बरसात
होने के कारण घर की सारी चीजें अस्त-व्यस्त हो गयी धी ।
इसलिए आज का सारा
Expanses-------
1....Rs=400 For bike servie
2....Rs=45 onion , Coalgate Teeth brush , Willklinsin blade's
3...Rs = 17 milk+ parle G
4...Rs = 736 Pawan Traders
5...Rs = 110 Khatka ball pen box
6...Rs = 30 Red small pens packet
Rs...73 = for Grams , soyabean , moong pulse
7...Rs..100 Bike Petrol
8...Rs....30 meal in Alwar
9..rs..10. .Tea in Alwar
10...rs..19...Bulb
Sunday, September 24, 2023
24 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
24 September 2023 Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal
Alwar Rajasthan
Assu Month 7 (Nanakshahi Samavat 555)
24 सितम्बर 2023 पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान
Sunday रविवार
अस्सु महीना 7 (नानकशाही सम्वत 555)
Diary.....
I am at Alapur village in Alwar there I came
From Bharthari Dham fair last night.
Today I got up late coz I went to bed late.
I had my lunch at Babali Singh's (Krishan)
S/O late Jarnel Singh. May they get more.
I had my evening food at my cousin sister home
Paramjeet Kaur W/O Bhagwan Singh.
May they get more.
रात को लेट भर्तृहरि मेले मे वापिस आने के कारण सुबह
देर से उठा । आज का पूरा दान अलापुर गाँव में गुजर गया ।
सुबह का खाना क्रिशन सिंह उर्फ बली के घर से व शाम का
खाना बहन परमजीत कौर के घर से अलापुर गाँव में ही
खाया । वाहेगुरु उनको घणा दे ।
आज भी हमारे गाँव में दोपहर को जम के बरसात हुई ।
शाम को बाईक पर घर आया व रात का खाना अपने घर
पर स्वयं पका कर खाया ।
Saturday, September 23, 2023
23 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan in Bharthari Dham.
23 September 2023 Saturday
अस्सु महीना 6 (नानकशाही सम्वत 555)
भर्तृहरि का सालाना मेला अलवर राजस्थान
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढें ।
रोज़मर्रा की तरह स्कूल गया । मेरा और महेन्द्र सिंह का
आज स्कूल के बाद भर्तृहरि के मेले में जाने का कार्यक्रम था ।
इसलिए मैं स्कूल से 12 बजे ही निकल लिया ।
लेकिन एक बजे फोन करने पर पता चला कि महैन्द्र सिंह
सुबह बाईक से गिर गये थे व उनके हाथों की नसें सुन हो
गयी हैं । इस कारण मुझे अकेले ही जाना पड़ा ।
घर से दोपहर 3 बजे वाया दादर घर से बाईक पर शुरू हुआ ।
रास्ते में काफी बरसात हुई ।
अलापुर में महेन्द्र सिंह का हाल चाल पूछने के बाद शाम
4:45 p.m. पर अकेले ही भर्तृहरि मेले के लिए रवाना हुआ ।
चार किलोमीटर पहले ही पार्किंग में बाइक को रोक दिया गया ।
एक घंटा बाइक से व एक घंटा पैदल लगा ।
भीड़ कम हो रहीं थी ।
दर्शन आसानी से हो गये ।
खाने पीने की भण्डारों में फुल सुविधा धी ।
दो लाठियाँ खरीदी ।
प्रत्येक लाठी की कीमत 120 रूपये थी ।
करीब एक घंटे तक वहाँ पर घूमा फिरा व फोटो खींचे
व विडियो बनाई ।
फिर वैसे ही एक घंटा पैदल व एक घंटा बाइक पर अलापुर
पहुचने में लगा ।
अलापुर से कुल पाँच घंटे में आना जाना व दर्शन में लगे ।
रात 10 बजे महेन्द्र सिंह जी के पास पहुँचा ।
यू टयूब चैनल पर वीडियो अपलोड की व सोया ।
Stationary Shop sale details
1...home rs. 9
2...School rs.58
Total sale rs.67 only
Expanses
1...rs 12 milk
2..rs.110 bike Petrol for bharthari
3...rs. 20 bike parking in bharthari
4...rs 10 donation in bharthari
5...rs 220 two lathhiyan दो लाठियाँ
Total expenses...Rs...372
Friday, September 22, 2023
22 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan.
22 September 2023 Friday
Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh
Karnawal Alwar Rajasthan.
अस्सु महीना - 06 नानकशाही सम्वत (555)
My life is an open book anyone can
read it and I want to be read by the world.
मेरा जीवन एक खुली किताब है
जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
Dairy--------
सुबह धोड़ा देर से उठा ।
काम पर भी पहुचने में धोड़ी देर हुई ।
रात का बचा हुआ खाना काम पर ले गया जिसे वहाँ पर खाया ।
दोपहर बाद ढाई बजे घर पहुँचा ।
दोपहर को घर घर पर आराम करते हुए अपनी क्लास के पाठ
की एक आॅडियो रिकार्डिंग को kinemaster app से
वीडियो में convert करके अपने यू टयूब चैनल पर
अपलोड किया ।
अब एक नियम बना दिया है कि रोज एक विडियो अपने
यू टयूब चैनल पर बिना नागा किये अपलोड करनी है ।
सफलता पाने के लिए खरगोश तरह तेज दौड़ लगाने
की बजाय कछुआ चाल बेहतर है ।
शाम को बर्तन माँजे और चाय बना कर पी ।
शाम को कुछ कपड़े धोये व स्नान किया ।
दुकान से राशन लाया व रात 9 बजे
मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान
फेसबुक फैन्स पर लाईव आया ।
जिसमे चर्चा का विषय था "भारत व कनाडा में तनाव क्यों ?"
उसके बाद सब्जी बनाई व रोटी पकाई ।
आज का व कल सुबह का खाना भी एक साथ बना लिया
ताकि सुबह बिना लेट हुए खाना साथ ले जा सकूँ ।
रात साढे ग्यारह बजे चाय बना कर पी और फिर ऑनलाइन
डायरी लिखना शुरू किया जिसे पढ़ रहे हैं ।
शुक्रिया......
Expanses.......
1....rs.12 milk
2...rs...32 Provisions
3 ...rs.5 parley G
Total..rs..47
School shop sale
Rs. 33 only
Thursday, September 21, 2023
21 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar.
Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
Date 21 September 2023 ----- Thursday
अस्सु महीना 5 (नानकशाही सम्वत 555)
My life is an open book and anyone can read it.
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है।
I want to be read by the world.
मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
I welcome The Untted States Of America in my
Personal Dairy Shayari because after India
it's the second largest country where my
Personal Dairy is being read.
Though there are so many other countries
are too where my Diary is being read.
Thanks to each country.
Please do write something into the comment
box. I'll be your grateful.
मेरी पर्सनल डायरी शायरी में संयुक्त राज्य अमेरिका का
स्वागत है क्योंकि भारत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में
मेरी पर्सनल डायरी सर्वाधिक पढीं जा रही है ।
हालाँकि कई और देश भी हैं जहाँ मेरी डायरी पढी जा रही है ।
सभी देशों का धन्यवाद ।
कॄप्या कमेन्ट बाॅक्स में जरूर कुछ लिखा करे ।
आपकी अति कृपा होगी ।
Diary ---------
हालांकि मैंने अपने जीवन में बहुत कठिन से कठिन समय
देखा है लेकिन सितम्बर 2023 महीना अब तक के मेरे
जीवन का सबसे बिजी महीना है ।
सुबह तैयार होकर बिना खाना, लिए काम पर गया ।
दोपहर दो बजे बाद घर पहुँचा ।
कड़कती धूप एवं गर्मी में तीन बजे से साढे चार बजे तक
अपने तम्बु में स्वयं ने खाना बनाया खाया ।
कक्षा 10 की ऑडियो रिकार्डिंग को Kine Master App
से विडियो में बदल कर अपने यू टयूब चैनल पर अपलोड किया ।
शाम को माँ के घर जाकर एक जोड़ी कपड़े प्रेस किये ।
रात 9 बजे अपने मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान
फेसबुक पेज पर डेली का लाईव कार्यक्रम किया ।
उसे अन्य शोशियल मीडिया पर वायरल शेयर किया ।
रात साढे दस बजे बर्तन माँजे ।
रात ग्यारह बजे चा बना कर पी और फिर ऑनलाइन डायरी
लिखी जो आप पढ़ रहे हैं ।
Though I have seen the difficult and hard time
In my life but September 2023 month is the
busiest month in my life ever I have seen.
I got up early in the morning then I went on
My daily work in a school without taking my
unch with me I didn't have breakfast except
A cup of tea only.
It was scorching hot.
I prepared food in the scorching hot in my tripaal
(Tambu home) on my own.
It took 3 pm to 4:30 pm.
Then I went at my parental home.
I converted my audio teaching Class to video
In kinemaster app then uploaded it on my
U tube channel.
I ironed a pair of clothes.
I started my daily Live programme on my
Master Mukhtyar Singh Alwar Rajasthan
Fans Facebook page.
Then at 10:30 p.m. I did the dishes and prepared
tea coz I am in the habit of having tea
after dinner.
Then at 11 o'clock I started writing Diary online
What you are reading now
Thank you so much.
Then
I reached at 2 o clock
In the afternoon at my home.
It was too hot to prepare food.
19 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
19 September 2023
पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
आज किये पाण्डुपोल और भर्तृहरि धाम के दर्शन ।
पूर्व नियोजित तरीके से आज मैं और मेरे साथी महेन्द्र सिंह
खालसा निवासी अलापुर हम दोनों ही जो कि अखिल भारतीय
किसान सभा अलवर राजस्थान के जिला संयोजक पद पर
कार्य कर रहे हैं ।
सुबह करीब दस बजे मेरी स्पैलण्डर प्लस बाईक पर अलवर
जिले के मशहूर पर्यटन स्थल व लक्खी मेले पाण्डुपोल के
दर्शनों के लिए एवं वहाँ पर बजरंग बली जी के मन्दिर के
दर्शनों के लिए निकले ।
कहीं पर भी जाना हो हम पैट्रोल आधा आधा कर लेते हैं ।
अलापुर गाँव से पाण्डुपोल की दूरी करीब 40 किलोमीटर की है ।
सभी श्रद्धाआलुओं की बाईक व कारों को पुलिस प्रशासन
के द्वारा सरिस्का गेट पर रोक दिया गया क्योंकि वहाँ से बसों
में जाना ही अलाउ था ।
एक सवारी का एक तरफ का किराया 11 रूपये था ।
फिर हम बस में सवार होकर पाण्डुपोल पहूँचे ।
वहाँ पर मैंने कई फोटो खींचे व विडियो बनाई ।
नेट काम नहीं कर रहा था इसलिए लाईव कार्यक्रम
नहीं कर पाया ।
हमने भण्डारे में से खाना खाया , चाय पी व बजरंग बली जी के
मन्दिर के दर्शन किये ।
ऐतिहासिक पर्यटन स्थल पाण्डुपोल को देखना
सुरक्षा कारणों से मना धा ।
वहाँ पर हमारी मुलाकात बाम्बोली निवासी
मास्टर फूल सिंह जी से हुई ।
वहाँ से करीब हम दो बजे बस द्वारा वापिस चले ।
सरिस्का गेट से अपनी बाईक उठाने के बाद
हम सरिस्का पैलेस होटल देखने गये
लेकिन आमजन के लिए अंदर जाना मना था ।
वापिस आते वक्त हम भर्तृहरि धाम गये
जहाँ पर हमारी मुलाकात लालपुरी निवासी
अशोक चौधरी जीसे हुई ।
उन्होंने लालपुरी गाँव की तरफ से धर्मान्ध प्याऊ
लगा रखा था ।
अशोक जी ने हमारी बहुत इज्जत मान की
व हमे चाय पिलाई ।
हमने भर्तृहरि धाम के व भर्तृहरि गुफा के दर्शन किये
व मैने अपने यू टयूब चैनल के लिए कई विडियो बनाई
व फोटो खींचे ।
अंधेरा होने तक हम वापिस अलापुर गाँव पहुँचे ।
महेन्द्र सिंह को उसके गाँव छोड़कर रात साढे आठ बजे
मैं अपने गाँव व घर पहूँचा ।
यह पाण्डुपोल का मेरा तीसरा चक्कर था ।
इससे पहले मैं सन् 1999 एवं सन् 2016 में
स्कूलों के टूर के साथ दो चक्कर लगा चुका हूँ ।
Expanses
1...Rs...160 bike Petrol
2...rs..20 fare sarika gate to pandupol up and down
3...rs.24 Milk
पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
दिनाँक 19 सितम्बर 2023.
Wednesday, September 20, 2023
20 सितम्बर 2023 पर्सनल डायरी शायरी मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
20 September 2023 , Wednesday.
अस्सु महीना 4 ( नानकशाही सम्वत 555 )
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है
और मैं चाहता हूँ कि जमाना मुझे पढ़े ।
My life is an open book. Everyone can read it.
I want to be read by the world.
Dairy
आज का दिन भी रोजमर्रा की तरह गुजर गया ।
सुबह जल्दी उठकर काम पर गया ।
दोपहर 2:00 p.m. पर वापिस घर पहुँचा ।
स्वयं खाना पकाया और तीन बजे खाना खाया ।
अपने यू टयूब चैनल के लिए ऑडियो को विडियो में
Kine Master App से Convert किया व उसे मेरे
यू टयूब चैनल पर अपलोड किया ।
शाम को मार्किट जाकर राशन लाया ।
बाईक में पेट्रोल डलवाया और फिर पानी भरा ।
रात नौ बजे मास्टर मुखत्यार सिंह अलवर राजस्थान
फेसबुक पेज पर लाईव कार्यक्रम किया
उसे फेसबुक अंर वाट्स एप ग्रुपों में शेयर किया
बर्तन माँजे और दोपहर का बचा हुआ खाना खाया ।
सुबह से लेकर रात तक पाँच बार चाय स्वयं बना कर पी ।
रात 11:45 पर फ्री होकर ऑनलाइन डायरी लिखना
शुरू किया ।
आज तो जबरदस्त गर्मी थी ।
Expanses --------
1...rs 110 bike Petrol
2...59 Provisions
3....rs.15 Samosa
विचार Thoughts
आजकल मेरा जीवन बहुत ही संघर्षमयी है ।
जुलाई से सितम्बर तक पूरे तीन महीने कडकती धूप में मै
कभी दोपहर को सोया नहीं ।
संघर्ष तो मैं बचपन से ही कर रहा हूँ पर आज मेरे मन में एक सवाल उठा कि पहले वाला संघर्ष ज्यादा कठिन था या हाल के दो सालों का ज्यादा कठिन ।
इसका सही उत्तर मेरे पास नहीं है ।
हजारों विचार एक दार्शनिक की तरह मन में उठ रहे हैं ।
उन्हे लिखना चाहता हूँ लेकिन क्या करूँ
रात साढे बारह बजे का वक्त हो गया है ।
और आँखें सोने के लिए मचल रही हैं ।
काश मैं और लिख पाता ।
I wish I could write some more.
Thanks
Monday, September 18, 2023
18 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
18 सितम्बर 2023 पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है....
.
डायरी -‐-----
आज कई स्कूलो में हैडमास्टर पावर का अवकाश है । आज मौसम बड़ा सुहावना है । पिछले दो दिनों से ठण्डी हवाये चल रही है । हल्की बारिश होती रहती हैं । आज का सारा दिन नहाने , कपड़े धोने , एक जोड़ी कपड़े प्रेस करने व खाना बनाने में गुजर गया । आजकल फिर से ब्लॉगर पर डायरी लिखना शुरू कर दिया है और फेसबुक पर डेली लाईव कार्यक्रम शुरू कर दिया है इसी वजह से और अधिक बिजी हो गया हूँ ।
कल पाण्डपोल के मेले पर जाने का इरादा है देखो क्या होता है ।
शायरी-------
मै झूठ बोलना पसंद नहीं करता
लेकिन कभी-कभी लोग मजबूर कर देते हैं
छोटे मोटे झूठ बोलने के लिए ।
Expanses
Rs...100 Bike Petrol
Rs.20 Getting the flour grinded
Sunday, September 17, 2023
17 सितम्बर 2023 पर्सनल डायरी शायरी मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
पर्सनल डायरी शायरी
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
दिनाँक 17 सितम्बर रविवार 2023
मेरा जीवन एक खुली किताब है जिसे कोई भी पढ़ सकता है ।
पर्सनल डायरी------
आज रविवार होने के कारण लेट उठा क्योंकि पिछली रात 1:00 बजे तक शोशियल मीडिया फेसबुक व बलाॅगर पर डायरी लिखने में व्यस्त रहा ।
सुबह खम्बे पर चढ़ कर बिजली की तार सही की ।
जिन्दगी के संघर्ष में सारे पापड़ बेल लिए बस एक खम्बे पर चढ़ने वाला पापड़ बचा था जिसे आज बेल लिया ।
दोपहर को स्वयं ने खाना बनाया ।
रात 09 : 00 बजे फेसबुक पेज पर लाईव चर्चा की ।
चर्चा का विषय---पैसा , रिश्ते नाते और परमात्मा इन तीनों में आपका साथ कौन देता है ?
आज 17.09.2023 को विक्रमी सम्वत 2080 व नानकशाही सम्वत 555 के अस्सु (अश्विनी) महीने की सभी दोस्तों को हार्दिक शुभकामनायें व बधाईयाँ हों ।
आज शेविंग भी की ।
आजकल शोशियल मीडिया , घर का काम , स्कूल और अखिल भारतीय किसान सभा जिला अलवर राजस्थान में सदस्यता करने के काम के कारण बड़ा व्यस्त अर्थात Hectic Schedule चल रहा है ।
मन में एक दार्शनिक की तरह लाखों विचार उठते रहते हैं ।
भै चाहता हूँ कि मुझे जमाना पढें ।
शायरी विचार
जब बाहर वाले मारते हैं तो घरवाले बचाते हैं ।
जब घरवाले मारते हैं तो बाहर वाले बचाते हैं ।
जब सब मारते हैं तो फिर सिर्फ वाहेगुरु (ईश्वर) ही बचाता है ।
इसलिए अब मैंने दुनिया के साथ सिर्फ मतलब के रिश्ते ही रखने शुरु कर दिये हैं ।
ऐसे मुश्किल समय में महेन्द्र सिंह खालसा , मित्र लोकेश शर्मा , मित्र धर्मपाल चौधरी और जीजा भगवान सिंह का आर्थिक व दिली सहारा मिलता रहता है ।
सच्चे मन से तो बस अब उस बचाने वाले वाहेगुरु से ही रिश्ता है ।
आपका अपना
मास्टर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान
दिनाँक 17 सितम्बर 2023.
Saturday, September 16, 2023
16 September 2023 Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
16 September 2023 Personal Diary Shayari
Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan
डायरी------
आज दोपहर से शाम तक बरसात होती रही ।
शायरी-------
नेता उन्हें वोट बैंक या समर्थक कहते हैं ।
धार्मिक संत उन्हें भक्त कहते हैं ।
गुरद्वारे में उन्हें संगत कहते हैं ।
बाबा उन्हें श्रद्धालु कहते हैं ।
स्टार उन्हें फैन्स कहते हैं ।
बिजनेस मैन उन्हे उपभोक्ता या कस्टमर्स कहते हैं ।
डाॅक्टर उन्हें मरीज कहते हैं ।
टीचर उन्हें स्टूडेंट कहते हैं ।
लेखक उन्हें पाठक कहते हैं ।
वाहन मालिक उन्हें सवारी कहते हैं ।
यू टयूबर्स उन्हें सब्स्क्राइबर्स कहते हैं ।
और फेसबुक पर उन्हे फॉलोवर्स कहते हैं
और मैं उन्हें प्रभु या ईश्वर कहता हूं ।
Friday, September 15, 2023
13.09.2023 मास्टर मुखत्यार सिंह पर्सनल डायरी
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह
100 रूप्पली का लौवर व 100 रूप्पली की टी शर्ट पहने वाले कँजूसो के 1000 रूपये की पेन्ट शर्ट का कपड़ा व 500 रूपये की सिलाई बच जाती है ।
In the morning I put on new stitched dress.
It's too hot to bear today.
It's a sweltering hot today.
I prepared press release about the membership of The All India kisan sabha Alwar Rajasthan in my social media.
Total Expanses Rs.74 only.
Washed the clothes.
-
26 August 2024 Monday (जन्माष्टमी ) विक्रमी सम्वत 2081 भादरो वदी 08 नानकशाही सम्वत 556 भादरू 11 साका सम्वत 1946 हिजरी सम...
-
29 August 2024 Thursday Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan विक्रमी सम्वत 2081...
-
24 March 2024 Sunday Personal Diary Shayari Master Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan 1..Weather = It...