Sunday, May 30, 2021

30.05.2021 Sunday Personal Daily Diary Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan...

29.05.2021 Saturday Personal Daily Diary Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan...

28.05.2021 Thursday Personal Dairy Mukhtyar Singh Karnawal Alwar Rajasthan

 Author Mukhtyar Singh Karnawal 

Alwar Rajasthan

28.05.2021 Thursday Personal Dairy.

I got up late in the morning. I tried to learn from Google and U tube that how to set a thumbnail on my YouTube channel.

It's very interesting story what I am going to share with you dear friends......

It's been more than two years since I started my 

Personal u tube channel. I asked many intelligent boys and people that how to set a thumbnail on my YouTube channel but nobody knew about it. Sometimes I had had to tell them that what is thumbnail all about. They didn't have any foggiest ideas about it.

 Though they were very clever and smart about using android  phones and working on internet.

So one and half years back I tried myself.

How to apply thumbnail on your u tube channel and how to make thumbnail on pixel app.

Upto some extent I got success with the help of knowledge what given on professional u tube channels.

27..05.2021 Wednesday Personal Daily Diary

 Author Mukhtyar Singh Karnawal

Alwar Rajasthan.

27.05.2021 Wednesday Personal Diary.

Today morning I was at Alapur Village in Alwar.

Morning l shaved my stubble on my own.

Then I got ready and went to my "Bhua ji's" home Deepo Kour wife of Awatar Singh in Sawadi bans village. In the afternoon I reached home at 02:30  p.m.through M.I.A. because it's lockdown. In my village Kailaash kaur wife of Satanam Singh died because of covid 19. She was hospitalized from last 15 days. 

I was tired. But I kept learning on Google about

 U Tube channel like how to create new one more account on your you tube channel. I also kept learning like how to set a thumbnail on your YouTube channel. Because now I have made up my mind to give English Spoken classes on my YouTube channel. Ever since I made my personal YouTube channel it's been more than two years but I couldn't take final decision that I should give English spoken classes on my YouTube channel or not. I was terribly confused about it and was scared about security and privacy.

But ultimately the decision has been taken.

So tonight I couldn't work upon my blog and couldn't write my Daily Diary.

That's why today on 30.05.2021 I am writing my 

Pending diary. It's 07:30 PM.

Thanks......



Tuesday, May 25, 2021

दो बार ओलम्पिक विजेता पहलवान सुशील कुमार अच्छी शिक्षा ना होने के कारण हत्या व अपहरण के मामले में हिरासत में


लेखक मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

की पर्सनल डायरी से......23.05.2021


डबल ओलंपिक चैंपियन भारतीय पहलवान सुशील कुमार आज 23.05.2021 को एक उभरते हुए पहलवान मात्र 23 वर्ष के सागर धनकड के अपहरण व हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं ।

और इसके पीछे मुख्य कारण एक अच्छी प्राथमिक , नैतिक ,

साहित्यिक , ऐतिहासिक और सामाजिक शिक्षा ना होना  है ।


बिना साहित्यिक नैतिक ऐतिहासिक और सामाजिक शिक्षा के भी लोग किसी विशेष क्षेत्र की डिग्री लेकर कामयाब तो हो सकते हैं लेकिन ताउम्र उसी कामयाबी के सम्मान को बरकरार रखते हुए इस दुनिया को अलविदा कहे यह संभव नहीं है ऐसे लोग अक्सर गलत लोगों के साथ संगठित होकर या तो बीच में ही मर जाते हैं या किसी को मार देते हैं या फस जाते हैं और या आत्महत्या कर लेते हैं या फिर जेल में सिड़ते हैं  । वैसे तो ऐसे लोगों के पतन के उदाहरणों से इतिहास भरा पड़ा है लेकिन यहां पर मैं सिर्फ तीन लोगों का जिक्र करना चाहूंगा जिनके पास अच्छी शिक्षा नहीं थी । 

पहले स्थान पर हाल ही में अर्श से फर्श पर आए डबल ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार जो कि 4 मई सन 2021 को एक गुण्डा गैंग के साथ मिलकर एक उभरते हुए पहलवान  सागर धनकड़ के अपहरण व हत्या के मामले में 23 मई 2021 को दिल्ली पुलिस की हिरासत में आया । 

दूसरे स्थान पर मैं 1993 के मुंबई में सीरियल ब्लास्ट के बाद मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आए एक बहुत बड़े रईसजादे वह फिल्मी हीरो संजय दत्त को रखना चाहूंगा जिनके घर से एके-47 बरामद हुई और तब अंडरवर्ल्ड में उनके संबंध तब पाए गए अतः शुरू में उन पर टाडा अर्थात आतंकवादी मुकदमा लगा और बाद में वह सिर्फ आर्म्स एक्ट तक सीमित रह गया ।

 तीसरे स्थान पर मैं एक और उभरते हुए फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत को रखूंगा जिन्होंने 14 जून 2020 को अपने घर पर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली अतः बाद में पाया गया कि वह ड्रग्स लेने का आदी था ।

सुशील कुमार ट्रायल का सामना करने के लिए तैयार है संजय दत्त ट्रायल का सामना करके वह सजा पूरी करके घर आ चुके हैं और सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं  । 

इन तीनों की यदि हम शिक्षा दीक्षा के रिकॉर्ड को देखें तो पाते हैं किसी की भी ना तो प्राथमिक शिक्षा नैतिकता से भरी हुई थी और ना ही उच्च शिक्षा में इनके पास कोई नैतिक , साहित्यिक , सामाजिक ऐतिहासिक शिक्षा थी  ।

आइए इन तीनों की शिक्षा को खंगालते हैं -------

(1)  एक सुशील कुमार 

पोस्ट ग्रेजुएशन फ्रॉम नोएडा एमपी अर्थात मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन अर्थात शारीरिक शिक्षा मारधाड़ में डिग्री ।

(2)  संजय दत्त

 स्कूल-- द लॉरेंस स्कूल सनावर नियर कसौली हिमाचल प्रदेश 

कॉलेज यूनिवर्सिटी---- कोई जानकारी नहीं 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन ---कोई जानकारी नहीं 

(3)  सुशांत सिंह राजपूत 

 इंजीनियरिंग कोर्स को चौथे साल में छोड़ा

मशीनीकरण की डिग्री और वह भी अधूरी

इन तीनों में से किसी के पास भी कोई नैतिक साहित्यिक सामाजिक या इतिहास की अच्छी शिक्षा नहीं थी तो बारी बारी से ये सफलता या दौलत के गरुर से यह अपने सफल करियर में भटक कर गलत रास्तों पर चले गए और अपने अंजाम को पहुंचे  । 

आप हैरान होंगे कि मैं इनमें सुशांत सिंह राजपूत जैसे मासूम को क्यों घसीट रहा हूं इसका जवाब यह है कि आत्महत्या करना तो सबसे बड़ी मूर्खता व कायरता है कारण जो भी रहे हो ।

यदि आत्महत्या करने वालों की शिक्षा मजबूत हो तो चाहे कितनी भी विपरीत परिस्थितियां क्यों ना हो आदमी उनका डटकर मुकाबला करता है आत्महत्या नहीं करता जैसा कि कहा गया है-----

वह कायर हैं जो हार गए 

नर नाहर बाजी मार गए 

हिम्मत वाले इन तूफानों से 

टकराकर उस पार गए

 हजारों उदाहरण और भी हैं लेकिन हाल ही की घटना होने के कारण जिक्र सुशांत सिंह राजपूत का किया है  । 

यदि इन तीनों शिक्षा सही होती तो यह हमेशा ही अरस पर रहते और फर्श पर आकर उन युवाओं को निराश नहीं करते जिनके यह रोल मॉडल थे और इनका यह हाल नहीं होता ।

हालांकि संजय दत्त ने बाद में अपने आपको काफी संभाला है क्योंकि घोर परिस्थितियो से गुजरने के बाद फिर इंसान को नैतिक या साहित्यिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि घोर और विकट परिस्थितियां और किये का पछतावा भी अपने आप एक अच्छे स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी या अध्यापकों का काम करता है । और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में पहलवान सुशील कुमार में भी सुधार आयेगा ।

लेकिन बात यह है कि यदि पहले से ही इन्हें अच्छी शिक्षा दिलाई होती तो बाद में इन्हें यूँ नहीं सीखना पड़ता इसलिए अच्छी नैतिकता से भरी हुई या साहित्यिक शिक्षा और सामाजिक शिक्षा ही एक आदमी को इंसान बनाती है बाकी आप खुद समझदार हैं  । 

मैं यहां गालिब के एक शेर से और अंग्रेजी की एक कहावत

से अपनी बातों को विराम देता हूं........


       बस कि दुश्वार हैं हर काम का आसाँ होना । 

       आदमी को भी मयस्सर नहीं इसाँ होना ।।

Education means to bring the best out of a child.



Monday, May 24, 2021

अपनों के बिछड़ने पर मजबूर तड़फ्ते दिलों की शायरी..........

 शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


मेरा वश चले तो 

तुम्हें मैं आजाद करवा लूँ 

इन गद्दारों की गिरफ्त से 

लेकिन डरता हूँ कि 

इन गद्दारों का खाते-खाते 

कहीं तुम्हारे ख्यालात भी तो

इन गद्दारों जैसे नहीं हो गये........ 

खैर , ये रिस्क भी 

ले लूँगा मैं इक तुम्हारी खातिर 

लेकिन क्या करूँ मैं मुखत्यार 

मेरा वश भी तो नहीं चलता..........24.05.2021



Sunday, May 23, 2021

23.05.2021 Live entertainment shayari current affairs and daily diary arresting of Olympic champion wrestler Sushil kumar today in murder case

 Had rest whole day at home. Wrestler and Olympic champion Sushil Kumar got arrested in Delhi by Delhi police.

Murder section 302 kidnapping and other section charges were on him.

He is in custody now.

I made a complete vedio story on this incident

In my daily live entertainment shayari and daily diary programme.

It's u tube link is given below.

अच्छाई और बुराई साथ साथ चलती है और वो खुद मिंट जायेगा जो इस प्राकृतिक नियम को मिटाने की कोशिश करेगा.........

लेखक मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

Date 24.05.2021 मेरी पर्सनल डायरी से  


अच्छाई और बुराई साथ साथ चलती है यह एक प्राकृतिक नियम है ।

एक सोच के लोग चाहते हैं कि वो दूसरी सोच को समाप्त कर दें ।

वो उस समय के लोगों को तो मिटा सकते हैं लेकिन जब वो नहीं रहेंगे तो आने वाली नई पीढ़ी फिर इसी तरह से अच्छी और बुरी दोनों प्रकार की पैदा होगी होगी ।

क्या रावण , कंस , कौरवों व ओसामा बिन लादेन और अनेक बलात्कारियों के एनकाउन्टर व फाँसी होने पर बुराई समाप्त हो गयी ?

क्या ईसा मसीह , मार्टिन लूथर , और महात्मा गाँधी को मारने से 

अच्छाई समाप्त हो गई  ?


वैसे तो इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं क्योंकि हर इंसान अपने आप में अद्वितीय है लेकिन मुख्य रूप से इस दुनिया में सिर्फ दो ही प्रकार के लोग होते हैं अच्छे और बुरे यह एक प्राकृतिक नियम है और मनुष्य प्राकृतिक नियम को ठीक उसी प्रकार से नहीं बदल सकता जिस तरह से दिन और रात होने के नियम को ।

यदि कोई इसे बदलना भी चाहे तो भी उसके प्रयास व्यर्थ हैं ।  हम अच्छे लोग उन्हें बदल नहीं सकते लेकिन उनसे दूर रहने व बचने के तरीके ढूंढ सकते हैं सदियों से अच्छे और बुरे लोग इस दुनिया में रहे हैं अब भी हैं और आने वाले समय में भी नई पीढ़ी इसी प्रकार की होगी यदि कोई प्रकृति के किसी भी नियम में दखलअंदाजी करके उसे बदलना चाहे और प्रकृति को चुनौती देना चाहे तो बेकार में ही अपना समय बर्बाद करेगा । बुराई मिट नहीं सकती ठीक उसी प्रकार जिस तरह से अच्छाई नहीं मिट सकती तो फिर सवाल यह है कि हम इस दोनों तरह के समाज में कैसे जीयें  ?  बहुत ही आसान है अच्छे लोगों को अपनी तरह के अच्छे व्यक्तियों से संबंध बढ़ाकर अपने चारों और अपनी सोच का एक सामाजिक व दैनिक जीवन के लिए संगठन बनाना होगा आते जैसे ही पता चले कि कोई व्यक्ति हमारी कैटेगरी का नहीं है जल्दी ही उससे किनारा करना होगा यदि गलती से आप विपरीत सोच के व्यक्ति से जुड़ गए तो वह तब तक आपके साथ है जब तक आप उसकी हां में हां मिलाते रहोगे जिस दिन आपने उसकी हां में हां नहीं मिलाई उसी दिन वह आप पर नाराज वह हावी हो जाएगा अतः आप को अपना दुश्मन समझने लगेगा जो इंसानियत का सगा नहीं वह आप का सगा भी नहीं हो सकता चाहे कितना भी आपका घनिष्ठ संबंधी ही क्यों ना हो और सामाजिक संबंधों में विवादों का यही एक मुख्य कारण है तो फिर हमें स्वयं अच्छे लोगों को सर्च करना होगा वह उनसे अपनी घनिष्ठता बढ़ानी होगी तो ही हमारा जीवन सरल हो पाएगा यह ग्रुप आसानी से बन जाएगा क्योंकि "उसे भी वही तलाश है जो आपकी प्यास है" ठीक इसी प्रकार से बुरे लोग भी अपना इस तरह का एक ग्रुप बना कर रखते हैं जिसे हम "चोर चोर मौसेरे भाई" वाली कहावत में कह सकते हैं जिस प्रकार बुरे लोग अच्छे लोगों में सेंध लगाने की कोशिश में रहते हैं ठीक उसी प्रकार हम भी अर्थात प्रशासन भी बुरे लोगों के ग्रुप में सेंध लगाकर अतः सजा आदि के माध्यम से उन्हें नियंत्रित कर सकता है लेकिन ना ही उन्हें समाप्त कर सकता है और ना ही उन्हें बदल सकता है क्योंकि यह बुरा स्वभाव उनका प्रकृति की देन है  । जिस तरह से आपका अच्छा स्वभाव भी एक प्रकृति की ही देन है एक बार फिर हम बुरे लोगों से किनारा कर के एवं अच्छे लोगों से जुड़ कर अपने जीवन को सरल व उन्नति पूर्ण बना सकते हैं अच्छाई और बुराई समाज के दो हिस्से हैं अतः यह एक प्राकृतिक नियम है जिसे मिटाया नहीं जा सकता । 

लेकिन समाज के कुछ पढ़े लिखे लोग समाज से बुराई को जड़ 

से खत्म करने के उपदेश देते देते व प्रयास करते करते अपने 

जीवन का कीमती समय बर्बाद कर देते हैं ।



Friday, May 21, 2021

Live entertainment shayari current affairs and diary and Israel Palestine ceasefires

 Author Mukhtyar Singh Karnawal

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

Village Sankhala Post Bahala (M.I.A)

Tehsil Ramgarh , District Alwar

Rajasthan

Personal Diary Date 21.05.201 Friday

Hi friends 

Last night I kept working on you tube till late night so I got up late in the morning .Today just I wasted my time sleeping. In the morning I went to my fields and had a nice chat with uncle Roshan Sharma and aunt.

I came live on Facebook in my daily programme.

After downloading I uploaded on my YouTube channel. Last day programme also I downloaded and uploaded. Today programmer's U tube link is given just below.....


Now there are many days since I worked on my blogger. Though I kept kept writing diary daily religiously.

That's why I made a plan to work on my blog today. Some works are also pending to do about blogging.

In current affairs Israel Palestine ceasefires started from today. It's mentioned in my live programme.


Wednesday, May 19, 2021

Live entertainment Ghalib's shayari Current affairs and diary Israel Palestine too

Author

Mukhtyar Singh karnawal

Village Sankhala , Post Bahala (M.I.A.)

Tehsil Ramgarh , District- Alwar (Rajasthan)

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

Personal diary Date 20.05.2921

Hi friends.....

Thank God it didn't Rain today.

Went at Bahala stand,bought provisions and had rest in the afternoon. In the evening I settled a home recording studio at my personal room with the lights of bulb  It's good. From today onwards I can record the videos without wasting time and come live on Facebook in no time. First of all I recorded the second part of Qadir year's Qissa/kissa puran bhagat and uploaded it on my YouTube channel then I

 came live on Facebook and next day downloaded and uploaded on my YouTube channel.

Boths are links are given below...

https://youtu.be/EWOOoYlED0g

(Qadir yaar puran bhagat)

https://youtu.be/0h9lFPS0OiE

Live on Facebook

 Rs. 10 electric bulb ,  re,10 a holder , rs.15 wire meter 5 , rs. 10 potato = total rs. 45. Today expanses

Live entertainment Ghalib's shayari current affairs and diary cyclone Israel Palestine , Rain in Indias

 Author Mukhtyar Singh Karnawal

Village Sankhala Post bahala, (M.I.A.)

Tehsil Ramgarh  , District Alwar

Rajasthan  (India)

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

Daily diary Date 19.05.2021

Hi dear friends.....

It's been raining here since last night.

It kept raining whole day without fail.

After having lunch again I went to bed.

I got at 03:00 p.m. and did some urgent works upto 06 'O clock. Still it's been raining without

Fail.  I made a video of this happening.

I'll give the link of it on this page. 

As we know that heavy taaute storm cyclone is ruining everything in south India and passing through Gujarat it's approaching to Rajasthan.

May protect the human beings. Last night it approached in Gujarat. 

Current is not coming. We can't watch the news on T.V. Mobile's battery is down. Hardly it's working. As far as I think current is not going to come. See what happens ?

From 7 :00 to next early morning current came 

Regularly so I felt better and came live on Facebook.

I'll give it's u tube link below the page 

I wrote down some lines of Qadir yaar of kissa puran bhagat and 02:00 I kept my android phone and slept.

https://youtu.be/bY37yatCopg


Tuesday, May 18, 2021

Live entertainment Ghalib's shayari and current affairs

 https://youtu.be/GIEqvlhZgAY

Author Mukhtyar Singh karnawal

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

Date 18.05.2021 Daily Diary

Dear friends...

I got up late in the morning because I kept myself busy with digital social media till 2:30 p.m. last night. I was busy to learn a lot of things about blogging and u tube channel. In this lockdown I am terribly working on my personal you tube and blogger account. So I need to learn many things. That's why I got up late because I was busy on internet with my android phone till late night.

In the morning after getting ready and having lunch I wrote down some poetry about Punjabi Poet Qadir Yaar from a website. It is the famous book Qissa Puran Bhagat (The story of Puran Saint) composed by Qadir Yaar. Because now a days after recording it's vedio I am uploading on my YouTube channel. I want people to know and read the good poet Qadir Yaar. It's recorded you tube link is pasted below the today's diary.

https://youtu.be/Xk55lhrNsmU

In the afternoon I had a sound sleep till 06 p.m.

Then I went to my friend J.K. COMPUTER AND COACHING INSTITUTE at  bahala,MIA Alwar.

First of all I handed over him William Shakespeare's novel Romeo And Juliet in hindi

What I bought in 2010 and read it. Now he wants to read  it. After that we had long conversations and exchanged knowledge about google,blogger and u tube and other digital sources. Now he also wants to work upon u tube commercially but I am doing it all for my hobby.

I got at home and after having dinner came live on Facebook for my daily programme

 Live entertainment Ghalib's Shayari and current affairs and diary. It's you tube link is given above this page.

Just after I downloaded this live from Facebook and uploaded on my YouTube channel and share at social media. I got one more subscriber as yesterday. Now I have got 173 subscriber on my YouTube channel. It's an achievement for of my work 

After that I wrote today's diary on my blog.

It's very first day long diary writing and pasting my YouTube channel's video of Qadir yaar and today's live programme on Facebook.

 Expanded- Rs.44/---‐

Thanks for reading it's 12:34 a.m 19.05.201

Yours Mukhtyar Singh

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com


https://youtu.be/GIEqvlhZgAY  (LIVE)


https://youtu.be/Xk55lhrNsmU  (Qadir Yaar)

Monday, May 17, 2021

ज्यादातर मर्द अपनी बीवियों के गुलाम होते हैं । कहीँ पर पाँच आदमियों में हामी भर आना और अगले दिन नट जाना यही उनकी पहचान होती है............

 Author 

Mukhtyar Singh karnawal Alwar Rajasthan

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

ज्यादातर मर्द अपनी बीवियों के गुलाम होते हैं । कहीँ पर पाँच आदमियों में हामी भर आना और अगले दिन नट जाना यही उनकी पहचान होती है । .....23.05.2021

Most of the men are slaves of their wives.

Accepting anything in five persons and

denying it next day. It's overall thier identity.

{From Mukhtyar Singh's personal diary 23.05.2021}



जो औलादें अपने माँ-बाप का मूँह काला करवा देती हैं  

या उनकी नाक कटवा देती हैं

उनके माँ बाप को अब अन्दर बैठ कर मूँह छुपाने की 

जरूरत नहीं है ।

अब वो कोरोना की आड़ में दस रुपल्ली का मास्क 

लगाकर पंचायतों में बैठ कर बड़े आराम से 

चौधरी पुणा कर सकते  हैं ।


मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

पर्सनल डायरी से   

15.05.2021 

बोलने से पहले हजारों बार सोचें .........मेरी पर्सनल डायरी से एक कहानी

लेखक मुखत्यार सिंह करनावल 

गाँव साँखला  , पोस्ट  बहाला  (M .I.A.)

तहसील  रामगढ़  

जिला अलवर  , राजस्थान

दिनांक  17.05.2021

mail----mukhtyar09081981@gmail.com

मेरी आँखों देखी कहानी..........

 मैं एक राजनीतिक संगठन में पिछले कई सालों से कार्य करता आ रहा हूँ ।

इस संगठन में किशोर से लेकर वयोवृद्ध सभी तरह के लोग थे  ।

हमारे संगठन में एक जोशिला भ़ड़कीला नौजवान भी था ।

 वह आऊट स्पोकन अर्थात मुँहफट भी था । किसी भी बात पर 

बिना सोचे  समझे कुछ भी बोल देना और किसी की भी 

खिल्ली उड़ाने की उसकी आदत थी क्योंकि उसकी परवरिश व 

शिक्षा दिक्षा ऐसे ही माहौल में हुई थी ।

अभी तक उसका जीवन की सच्चाइयों से सामना नहीं हुआ था ।

वह अक्सर संगठन के लोगों पर ही तीखे कमेन्ट्स अर्थात फब्तियाँ

कसता रहता था । ऐसा करने में उसे बड़ा मजा आता था और अपने 

दोस्तों मैं उसकी एक निडर और बेबाक बोलने वाले व मनोरंजन

करने वाले दबंग नौजवान की छाप बनती थी ।

खैर , एक दिन फरवरी 2020 में हमारे संगठन के एक बीमार

 चल रहे अधेड़ उम्र के साथी की अचानक हार्ट अटेक से मौत

 हो गई । 

उसके अंतिम संस्कार के लिए शहर के शमशान घाट में संगठन के लगभग सभी लोग पहूँचे जिसमें वह जोशिला भ़ड़कीला नौजवान अत: मैं भी पहूँचा था ।

कुछ तो दिल से गये थे और कुछ खानापूर्ती करने गये थे ।

जब अंतिम संस्कार हो रहा था तो वह जोशिला भ़ड़कीला नौजवान 

अपने हम उम्र साथियों के बीच हँसी मजाक कर रहा था ।


 धीरे से मैं भी उनके ग्रुप में शामिल हो गया ।

वह नौजवान बोला एक बुढ्ढा तो आ गया और एक साल के अन्दर अन्दर एक और बुढ्ढा भी इसी शमशान में आने वाला है ।

हम तुरन्त समझ गये कि उसका इशारा संगठन के एक वयोवृद नेता की तरफ था । जो कि बिमार व बुजुर्ग होने के बावजूद भी अपने साथी को अंतिम विदाई देने शव यात्रा के साथ आया था । और ठीक सामने बैठे ग्रुप में एक सीट पर बैठकर बातें कर रहा था । और उस नौजवान की इस बात को सुनकर सभी नौजवान साथी खिलखिला के हँसने लग गये । 

मुझे अच्छा तो नहीं लगा लेकिन उस ग्रुप का हिस्सा होने के कारण 

औपचारिकता के लिए मुझे भी हँसना पड़ा ।

खैर वह अंतिम संस्कार तो हो गया । 

और सभी साथी अपने अपने घर चले गये । 

अभी मात्र आठ महीने ही हुए थे कि दिसंबर 2020 की बात है एक बार फिर से हम सभी साथी उसी शमशान घाट में खड़े थे । मैं भी पहले की तरह पहूँच गया था । और संगठन का वह वयोवृद्ध नेता भी शमशान में पहूँच चुका था । और सामने जो शव जल रहा था वह भी एक अधेड़ उम्र के वृद्ध व्यक्ति का ही था । बातें सारी वही थी जो उस नौजवान ने आठ महीने पहले इसी शमशान घाट में कही थी ।

लेकिन फर्क सिर्फ इतना सा था कि इस बार सामने जलता हुआ शव उस वयोवृद्ध नेता का नहीं जिसके बारे में उसने बोला था बल्कि उस नौजवान के परम पूज्य पिताजी का था ।

और वह नौजवान जो पिछली शव यात्रा में हँसी मजाक उड़ा रहा था 

इस बार वह रोते हुए अपना मुँड्डन करवा रहा था और जिस बुढ्ढे नेता    के बारे मे उसने भविष्यवाणी कीं थी वह इस बार भी उसी सीट पर बैठकर लोगों को बातें सुना रहा था ।

मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

17.05.201  

 


Friday, May 14, 2021

जितेन्द्र सर के लिए

आज मुझे जितेंद्र सर ने समझाया कि किस तरह से आपको टाइपिंग करनी है ताकि अब मुझे कोई भी समस्या नहीं हो
 उन्होंने मुझे समझाया की आप बोल कर भी टाइप कर सकते हैं और यह अब मेरे लिए बहुत लाभदायक होगा क्योंकि उंगलियों से एंड्रॉयड फोन पर टाइपिंग करने में बड़ी समस्या आ रही थी लेकिन आज जितेंद्र सर ने मेरी समस्या का समाधान कर दिया थैंक यू वेरी मच जितेंद्र सर जी आज 14 मई सन 2021 को आपने मेरी समस्या का समाधान कर दिया  मैं जो यह यह पोस्ट लिख रहा हूं इसे भी बोल कर लिख रहा हूं जिससे कि मेरी प्रैक्टिस हो रही है और अब बाकी के सारी सर लेखनी बोलकर ही लिखूंगा आने वाले आर्टिकल्स और शायरी सॉरी बोलकर ही लिखूंगा रिहर्सल कामयाब हुई थैंक यू सो मच जितेंद्र सर यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इसे जरूर पढ़ना
आपका दोस्त मुख्तियार सिंह करनावल अलवर राजस्थान

Thursday, May 13, 2021

मेरा वश चले तो तुम्हें मैं आजाद करवा लूँ इन गद्दारों की गिरफ्त से लेकिन डरता हूँ कि इन गद्दारों का खाते खाते कभी तुम्हारे ख्यालात भी तो इन गद्दारों जैसे नहीं हो गये

शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 


मेरा वश चले तो 

तुम्हें मैं आजाद करवा लूँ 

इन गद्दारों की गिरफ्त से 

लेकिन डरता हूँ कि

इन गद्दारों का खाते खाते 

कहीं तुम्हारे ख्यालात भी तो 

इन गद्दारों जैसे नहीं हो गये.........24.05.2021


कातिल को माफ कर दूँ 

मैं वो फरिश्ता नहीं 

इस जन्म तेरा मेरा 

कोई रिश्ता नहीं 

क्या हुआ जो आँसू नहीं दिखते 

क्योंकि मुर्दा कभी रोता नहीं

06.05.2021

https://youtu.be/T8d_OSg2jmg

टिट फोर टैट पुरानी बात हो गयी

 टिट फोर टैट 

पुरानी बात हो गयी

जमाना देगा मिसाल 

कोई ऐसी मिसाल 

बना के छोड़ूँगा 

खाक हूँ 

खाक करके छोड़ूँगा ।

06.05.2021

Personal Dairy 14.05.2021

 Rs.20 a piece of Oswald soap.

Rs.75 recharge mother no. Jio 7878457289

आज जितेन्द्र कुमार से बलेगिन्ग की टाइपिंग के बजाय माईक पर बोल के,लिखने की कला सीखी ।

Wednesday, May 12, 2021

लाॅकडाऊन में मुखत्यार , शटर , सभी दुकानों वाले , नीचे कर के बैठे रहते हैं । जैसे ही कोई , आता है , ग्राहक...... शटर उठा के जल्दी से दे देते हैं .......

लाॅकडाऊन में 

मुखत्यार 

शटर 

सभी दुकानों वाले 

नीचे 

कर के 

बैठे रहते हैं 

जैसे ही कोई 

आता है 

ग्राहक 

शटर 

उठा के

जल्दी से  

दे देते हैं.....

मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

11.05.2021 

दोस्तों मैंने जो देखा वही लिखा...... 


Why am I writing ?

 
Mukhtyar Singh Karnawal Alwar 
Rajasthan India 12.05.2021
Mail----mukhtyar09081981@gmail.com


Dear friends
I am not writing just for money sake.
I am writing because writing is my passion. 
I want to share my feelings , pains and experiences what I have gone through. 
There are only two ways of learning either 
you do experiences on your own or you learn from other's experiences. There is a huge risk of doing experiences  on your own about  living life anything and wasting your time and life. 
So wise people learn from other's experiences and relish their lives. It's proven. 
That's why I am writing that if the  coming generation might learn from my personal experiences it would be my worth going 
through the trials and tribulations.
Thanks.
Continuing............12.05.2021

Tuesday, May 11, 2021

मैं वो देवदास नहीं जो शराब पी पी के मर जाऊँगा , तेरी सौतन ला के .........

मैं वो देवदास नहीं 

जो शराब पी पी के मर जाऊँगा 

तेरी सौतन ला के 

देसी घी खा खा के 

दर्जन बच्चे पैदा कर के 

तेरे खिलाफ एक फौज बनाऊँगा

  मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 
06.05.2021 पर्सनल डायरी से........

Monday, May 10, 2021

लाॅकडाऊन में मुखत्यार , धन्धे तो सारे वही हो रहे हैं जो पहले होते थे । फर्क सिर्फ इतना है कि पहले आगे से होते थे अब पीछे से हो रहे हैं.......

लाॅकडाऊन में मुखत्यार
धन्धे तो सारे वही हो रहे हैं..... 
जो पहले होते थे 
फर्क सिर्फ इतना है कि 
पहले आगे से होते थे 
अब पीछे से हो रहे हैं ..........11.05.2021


The poor relish their lives otherwise the haves waste their times to maintain status

गरीब ही जिन्दगी का मजा लेते हैं 
वर्ना अमीर तो रुतबा बनाते बनाते  
जिन्दगी बर्बाद कर देते हैं..........

Mukhtyar Singh karnawal Alwar Rajasthan
Mail--- mukhtyar09081981@gmail.com
11.05.2021

संगदिल , हरजाई या पत्थर दिल । बेर्रहम , बेवफा या कातिल .........

संगदिल , हरजाई या पत्थर दिल 
बेर्रहम , बेवफा या कातिल 
कौनसा नाम दिया है तुम्हें ओ जालिम 
ये ख्वाहिश भी हो जायेगी पूरी तुम्हारी 
बेजान खुली आँखों के सामने तुम्हारी 
मेरे खूँनी खँजर पर पढ़ लेना 
वो खूँनी नाम तुम्हारा लिखा होगा.....

दोस्तों यह शेर मैंने मेरी बेवफा बीवी को नजर में 
रख के 06.05.2021 लिखा है जिसने मुझे 
बरबाद कर दिया । 
खुदा दुश्मन को भी ऐसी बीवी ना दे ।
ये तो मेरी अच्छी तालीम थीं जो मुझे बचा गई ।
वर्ना कोई और होता या तो मर गया होता 
या शराबी बन गया होता............

दोस्तों बताना कमेन्ट कर के । 
मेरी पर्सनल डायरी के पन्ने से 
ये शेर कैसे रहा.......

आपका यार शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान 
Mail----mukhtyar09081981@gmail.com
10.05.2021

Sunday, May 9, 2021

खुद आ गया था वो जमीन पर काले लिबासों के एक बुतखाने में

ब्याँ करूँगा मैं तेरे बयान इस जमाने को 
जो तूने भरी अदालत में दिये थे 
मुझे सूली पर चढ़ानें को...... 

खुद आ गया था वो जमीन पर 
काले लिबासों के एक बुतखाने में 
दुनिया चाहे जो इल्जाम दे मुखत्यार 
वो आया था बस........... 
मेरी रिहाई का फरमान सुनाने को......

जिस दिन जज ने मेरी रिहाई का फरमान सुनाया था 
उस दिन उसके अंदर मुझे खुदा नजर आया था ।

दोस्तों जब मेरी धर्म पत्नी ने मेरे व मेरे माता-पिता के खिलाफ़ 
संगीन जुर्म IPC के तहत दफा 458 A , 452 , 323 ,504 ,506 के झूँठे मुकदमे लगा कर मेरे खिलाफ न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सिविल जज (सी.डी.) काशीपुर , जिला ऊधमसिंह नगर 
(उत्तराखंड) के सामने और मेरे सामने भरी अदालत में जो फौजदारी मामले में ब्यान दर्ज करवाये थे यह उस परिस्थिति पर मैंने खुद ने  
 ये शेर लिखें हैं । जिसमें हमें पहले हैवान के व फिर भगवान के 
दर्शन होते हैं ।

हालांकि जज ने बाद में मुझे बाइज्ज़त बरी कर दिया था ।
लेकिन वो दर्द अभी भी है और हमेशा रहेगा ।

जिस दिन जज ने मेरी रिहाई का फरमान सुनाया था ।
उस दिन उसके अंदर मुझे , खुदा नजर आया था ।।

इसे दिल से कागज पर मैंने 03.05.2021 को उतारा था ।
दोस्तों ये दास्ताँ कैसी लगी कमेन्ट्स कर के जरूर बताईयेगा ।

( आपका यार शायर मुखत्यार अलवर वाला )
Mail----mukhtyar09081981@gmail.com
10.05.2021 


लाॅकडाऊन ने मालिक धन्था मन्दा कर दिया वर्ना हम भी आदमी थे नोट छापने वाले

लाॅकडाऊन ने मालिक धन्था मन्दा कर दिया । 
वर्ना हम भी आदमी थे नोट छापने वाले ।।  09.05.2021

लाॅकडाऊन में मुखत्यार 
धन्धे तो सारे वही हो रहे हैं 
जो पहले होते थे 
फर्क सिर्फ इतना है कि 
पहले आगे से होते थे 
अब पीछे से हो रहे हैं ...........10.05.2021 

लाॅकडाऊन में मुखत्यार 
सभी दुकानों वाले शटर 
नीचे कर के बैठे रहते हैं 
जैसे ही कोई ग्राहक आता है 
शटर उठा के दे देते हैं............11.05.2021

           ( मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान )
                       

Saturday, May 8, 2021

लाॅकडाऊन पर शायरी

शायर मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान

कहते थे दूर ना रहना कभी ।
कहते हैं पास ना आना अभी ।।
{08.05.2021}

कहते थे दूर ना रहना मुखत्यार ।
कहते हैं पास ना आना मुखत्यार ।।
{08.05.2021}

 
पिछला लाॅकडाऊन 
दूरदर्शन पर 
रामायण महाभारत 
देखते-देखते कट गया ।
और यह ब्लॉग पर 
शायरी लिखते-लिखते
कट जायेगा ।
{08.05.2021} Be optimistic 

लाॅकडाऊन ने मालिक , धन्दा बंद कर दिया ।
वर्ना हम भी आदमी थे नोट छापने वाले ।। 
{09.05.2021}

लाॅकडाऊन में मुखत्यार 
धन्धे तो सारे वही हो रहे हैं 
जो पहले होते थे....... 
फर्क सिर्फ इतना है कि 
पहले आगे से होते थे 
अब पीछे से हो रहे हैं........11.05.2021

लाॅकडाऊन में मुखत्यार शटर 
सभी दुकानों वाले 
नीचे कर के बैठे रहते हैं.......
जैसे ही कोई आता है ग्राहक 
शटर उठा के जल्दी से दे देते हैं........11.05.2021

कंजरी सदाईये 
ते थोक्क ना सटाईये । 
पंजाबी  लोक कहावत..........04.07.2021 

















बैठा हूँ लिखने कुछ लिख के छोड़ूँगा , लगा हूँ करने कुछ कर के हटूँगा

पर्सनल डायरी से 01.05.2021
मुखत्यार सिंह करनावल s/o जगतार सिंह 
गाँव--साँखला, पोस्ट -- बहाला 
( M.I.A ) तहसील -- रामगढ़  
जिला--अलवर , राजस्थान 
 Blog post date 09.05.2021
E-Mail-----mukhtyar09081981@gmail.com
 
मेरे जीवन की पहली रचना (कविता)  जिसे मैंने अपनी बेवफा पत्नि व आजकल के तानाशाह शासकों को 
मद्देनज़र रख के 01.05.2021 को अपनी डायरी में
लिखा था ।  इससे प्रेरित होकर मैंने और बहुत सारी शायरी अपनी डायरी में लिखी और लिख रहा हूँ । अतः मेरे और  आमजन के दर्द को आप के साथ बाँटने के लिए दोस्त जितेन्द्र वर्मा जी की सलाह से 08.05.2021 को अपना बलाॅग व वेबसाइट बनाई । 
और आज 09.05.2021 यह आपके सामने है । 
आने वाले समय में आपको मेरी डायरी में से मेरे संघर्षों की अनेकों कहानियाँ पढ़ने को मिलेंगी । लिखते या प्रिन्ट करते वक़्त यदि कोई कमी रही हो तो माफी चाहूँगा व कमेन्ट्स कर के जरूर बताईयेगा कि मेरे जीवन की पहली कविता (रचना)  आपको कैसी लगी ।

बैठा हूँ लिखने कुछ लिख के छोड़ूँगा 
लगा हूँ करने कुछ कर के हटूँगा 
हल्के में ना ले लेना मुझको 
लाखों को कायल बनाया है अपना 
तुझे भी दिवाना बना के छोड़ूँगा......

दे ना ताना मुझे मेरी गरीबी का 
यूँ झौंपड़ी में रहता हूँ तो क्या हुआ 
जो चढ़ गया जुनूँन मुझे मेरी खुद्दारी का 
बड़े बड़े महलों को नहीं बख्शा 
तुम्हारे इस छोटे से मकान को भी 
हिला के छोड़ूँगा......

होगी तूँ कोई हूर परी 
यूँ गरूर ना कर ऊपर उड़ने का 
बड़े बड़े सितारों को गिरते देखा है मैंने 
जो लग गया निशाना मेरी कलम का
तुझे भी जमीँ पर गिरा के छोड़ूँगा......

गद्दार हो जा तैयार 
अब तूफान आने वाला है 
देखें होंगे तूने लाखों सुनामी 
अब मेरे गुस्से का सैलाब आने वाला है 
ना डूबने दूँगा ना तैरने दूँगा 
सारे जख्मों का हिसाब ले के छोड़ूँगा......

सुना है तूँ कभी हारा नहीं 
हार का चखा तूने अभी नजारा नहीं 
मत छेड़ अलवर में सोये यार मुखत्यार को 
जो जाग गया एक दिन 
तुझे भी नैपोलियन जैसी हार 
दिल्ली में हरा छोड़ूँगा.....

बैठा हूँ लिखने कुछ लिख के छोड़ूँगा.......
लगा हूँ करने कुछ कर के हटूँगा 
हल्के में ना ले लेना मुझको
लाखों को कायल बनाया है अपना 
तुझे भी दिवाना बना के छोड़ूँगा....

मुखत्यार सिंह करनावल अलवर राजस्थान  



खूँन से खत लिखें खत पे अपनी जान रखें अफसोस हमें कोई इस काबिल तो समझे प्यार का इज़हार ना तो नफ़रत ही सहें लेकिन हमें कोई ज्वाब पाने के काबिल तो समझे ।

खूँन से खत लिखें खत पे अपनी जान रखें 
अफसोस हमें कोई इस काबिल तो समझे 
प्यार का इज़हार ना तो नफ़रत ही सहें मुखत्यार  
लेकिन हमें कोई ज्वाब पाने के काबिल तो समझे........
 

Friday, May 7, 2021

 Hi

https://youtu.be/DwFqlJqX2Bw

Jitender sir inspired me to write and share my thoughts on blogger instead of other social media or publicans.

Myself

 Mukhtyar Singh Karnawal

Father's name---- Shri Jagtar Singh

Village---Sankhala

Post---Bahala  (M.I.A)

Tahsil----Ramgarh 

District----Alwar   (Rajasthan)

Mail----mukhtyar09081981@gmail.com

Profession-----Teaching 

Favourite movies---- 1.Mohara  2. Three Idiots

Favourite actors----- Sunil Shetty  2. Aamir Khan

Favourite actress-----Ravina Tondon 

Favourite singers hindi-----Mahomahed Rafi

Favourite singes punjabi---- 

1.Amar Singh Chamkila and Amarjyot.

2. R nait  3. Ranjit Mani 

Favourite writer---- 1. William Shakespeare            2. Mirza Ghalib

Favourite colour --- Black 

Favourite dancer ---- Mithun Chakraborty

Favourite Language  ---- Urdu


Hobbies---1. Dancing  2. Listening to BBC News

 3. Writing and Composing Shayari (Poetry)

4. Anchoring  4.Coming live on Facebook.